दमोह। जिला दमोह क्रिकेट अकादमी द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट में फायनल मैच संपन्न हुआ । फायनल मैच अकादमी रेड एवम अकादमी ब्लू टीम ने खेला जिसमे अकादमी रेड टीम ने फायनल मैच जीता। फायनल मैच में मुख्य अतिथि सत्येंद्र साहू, अध्यक्षता अमर सिंह ने की। अतिथियों ने विजेता एवम उप विजेता टीम को कप प्रदान किया। मैन ऑफ द सीरीज शुभ ठाकुर को कप प्रदान किया गया वेस्ट बॉलर वेस्ट वेटिंग, वेस्ट किपरिंग, वेस्ट फिल्डिंग करने वाले खिलाड़ियों को भी शील्ड प्रदान की गई मुख्य अतिथि सत्येंद्र साहू ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि आप लोग शहर से लेकर जिले एवम प्रदेश देश विदेश में दमोह का नाम रोशन करना और किसी भी सहयोग की जरुरत हो तो कोच रोहित अठया को नाम दे तो शासन से एवम स्थानीय विधायक सांसद एवम जन प्रतिनिधियों से सुविधा उपलब्ध कराने की पुरी कोशिश करेंगे। अध्यक्षता कर रहे अमर सिंह पार्षद ने कहा कि ये आपकी प्रथम सीढ़ी है आप कंपीटिशन में सदैव मेहनत कर आगे की सीढ़ियों को छुएं। अकादमी के कोच रोहित अठया ने सफल संचालन किया आभार राजा चक्रवर्ती ने किया।आर्यन कहार,अरमान वाधवा, माखन साहू, प्रहांत ठाकुरअक्षत ,लकी, वीरेंद्र ठाकुर,अनिमेष जैन ,सौरभ साहू आदि दमोह क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ी उपस्थित रहे।
दमोह क्रिकेट अकादमी टूर्नामेंट में टीम अकादमी रेड विजेता ,अकादमी ब्लू ने उप विजेता कप जीता
