उमरियापान में हुआ पशुधन क्रिय मेला, 8 पशुओं का किया क्रय..
भोपाल- उमरियापान। स्वसहायता समूह सदस्यों के आजीविका उन्नयन के लिए ग्रामपंचायत उमरियापान स्थित शासकीय गौशाला में खंड स्तरीय पशुधन क्रय मेले का आयोजन किया गया। जिसमें उमरियापान सहित आसपास गाँव के स्वसहायता समूह के सदस्यों ने भाग लिया। इसका शुभारंभ बडवारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह, जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन, कलेक्टर अवि प्रसाद ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विधायक ने पशुधन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इसमें सहभागिता की अपील की। साथ ही पशु क्रय करने वाले सदस्य पालकों को पशु स्वास्थ्य किट प्रदान किए जाने के भी निर्देश दिए।
कार्यक्रम में जिपं सीईओ शिशिर गेमावत ने बताया कि 52 स्वसहायता समूह के सदस्यों को 279 नग पशुधन क्रय करने मेले लगाए जाएँगे। इससे सदस्यों को आजीविका उन्नयन में मदद मिलेगी। इस अवसर पर सरपंच अटल ब्यौहार, उपसरपंच जागेश्वर सोनी, राजा चौरसिया, राजेश ब्यौहार, विजय दुबे, बसंत चौरसिया, गोविंद सिंह, प्रशांत राय, विजय गुप्ता, जितेंद्र अरोरा, शैलेंद्र पौराणिक, प्रदीप चौरसिया, प्रमोद असाटी, शुशांक चौरसिया, योगेंद्र सिंह, संदीप सोनी, सचिव सतीश गौतम, जीआरएस अतुल चौरसिया सहित अधिकारी, कर्मचारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इन सदस्यों ने क्रय किए पशुधन..
उमरियापान में लगे जिले के पहले पशुधन क्रय मेले में मुर्रा प्रजाति की हरियाणा की 20 नग भैंसे लाई गई हैं। इस मौके पर 8 सदस्यों ने पशुधन क्रय किया। इसमें खंदवारा समूह की राजकुमारी, ममताबाई, गुड्डीबाई, गौरीबाई, दुर्गाबाई, अंजो बाई, ग्राम पोंडीकला की मीना दीक्षित, डहली की प्रीति यादव सदस्य शामिल है।