ग्वालियर 22 अगस्त 2025। ‘‘भारतीय सामान हमारा स्वाभिमान’’ विषय काे लेकर स्वदेशी जागरण मंच,कैट और अन्य व्यापारिक संगठनों का आज विदेशी वस्तुओं और ऑनलाइन विदेशी वस्तुओं को क्रय के लिए बहिष्कार रैली का आयोजन हुआ। स्वदेशी जागरण मंच एवं कैट देशभर में अमेजन, फ्लिपकार्ट, चीन, तुर्की, अमेरिका एवं अन्य ऐसे देशाें की वस्तुओं का बहिष्कार कर रहे हैं जाे कि हमारे देश के खिलाफ लड़ाई में हमारे ही पैसे का उपयाेग करते हैं। स्वदेशी जागरण मंच से डॉ सर्वेश दीक्षित,डॉ नीति पांडेय,सुधीर सिंह भदौरिया,आदेश शर्मा एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।जिसमे उन्होंने बताया की हम विदेशी ऑनलाइन कंपनियाें का,विदेशी वस्तुओं का विराेध करते हैं जाे हमारे छाेटे दुकानदार और काराेबरियाें का व्यापार बंद करने पर तुले हैं। कैट से दिलीप पंजवानी, रवि गुप्ता,मुकेश अग्रवाल, गाेपाल जैसवाल, पुरुषाेत्तम जैन, जे.सी. गाेयल, समीर अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, श्याम शर्मा, मयूर गर्ग,सुनील बंसल।इसके अलावा टोपी बाज़ार से अध्यक्ष संदीप वैश्य, गोयलका,नेहरू मार्केट से अध्यक्ष रोहरा की उपस्थिति रही। जिसमें माधव विधि महाविद्यालय के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया और बाड़े पर प्रदर्शन करते हुए सराफा तक बहिष्कार रैली का आयोजन किया गया। इसमें सभी व्यापारिक संगठनों एवं छात्रों सहित तीन सौ से चार सौ लोग शामिल हुए।
विदेशी वस्तुओं एवं विदेशी ऑनलाइन प्लेटफार्म के खिलाफ आज रैली का हुआ आयोजन
