टीआई रामबाबू ने दिया इस्तीफा, मुरैना एसपी पर गंभीर आरोप

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट टीआई रामबाबूब यादव बोले, जान बची लाखों पाए, भगवान की कृपा से शनि के दरबार मे खड़ा हूँ..

मुरैना 22 अगस्त 2025। इस्तीफा देने के बाद एनकाउंटर स्पेशलिस्ट टीआई रामबाबू यादव का दूसरा वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में उन्होंने खुल्लम-खुल्ला मुरैना एसपी पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए अपनी जान को खतरा बताया है। उनका कहना है कि सस्पेंड होते हुए भी मैने 100 प्रतिशत काम करके दिया, फिर भी मुझे जिल्लत मिली। इस वीडियो के सामने आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार मुरैना में सुपर कॉप के नाम से मशहूर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट रामबाबू यादब ने आज मुरैना एसपी को अपना इस्तीफा सौप दिया। हालांकि इस इस्तीफे में उन्होंने मानसिक प्रताड़ना तथा पारिवारिक परेशानी का हवाला दिया है। एसपी को इस्तीफा देने के बाद वे शनि मेले में ड्यूटी करने पहुंच गए। यहां से उनकी पहली वीडियो सामने आई। इस वीडियो में वे इस्तीफे की बजह खुलकर बताने में हिच-किचा रहे थे। अब उनका दूसरा वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वे खुल्लम-खुल्ला एसपी पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए अपनी जान को खतरा बता रहे है। टीआई का कहना है कि, भगवान का शुक्र है, कि जान बच गई, इसलिए आज में भगवान के दरबार मे खड़ा हूँ। यदि मेरा इस्तीफा मंजूर हो जाता है तो, बांकी का जीवन अपने वीबी-बच्चों के साथ गुजारूँगा। में 18 वर्ष की उम्र से पुलिस में नौकरी कर रहा हूँ। अपनी 37 साल की नौकरी में मैने, कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। बड़े से बड़ा जोखिम उठाकर विभाग के लिए काम किया। यही नहीं सस्पेंड रहते हुए भी मैने एसपी को 100 प्रतिशत काम करके दिया, फिर भी मुझे जिल्लत मिली। इससे पहले कि एसपी मुझे बर्खास्त करते, मैने स्वयं ही इस्तीफा दे दिया और यही एसपी चाहते थे।