पूर्व सांसद की स्मृति में सिरोल स्थित आनंद पर्वत पर किया पौधरोपण
ग्वालियर 23 अगस्त 2025। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद स्वर्गीय श्री नारायण कृष्ण शेजवलकर की 25वीं पुण्यतिथि के अवसर पर शनिवार को ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए ग्वालियर की प्रगति और जनकल्याण के लिए उनके योगदान को स्मरणीय और प्रेरणास्रोत बताया।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि ग्वालियर की सर्वांगीण प्रगति के प्रति स्वर्गीय श्री शेजवलकर जी का समर्पण और सेवाभाव हम सभी को एक विकसित और आत्मनिर्भर ग्वालियर के निर्माण के लिए हमेशा प्रेरित करता रहेगा। इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजौरिया,सभापति श्री मनोज तोमर, श्री विनोद शर्मा, श्री विनय जैन, श्री राजू सेंगर, श्री जगत कोरव सहित नगर निगम पार्षद गण, भाजपा जिला कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य, विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी तथा देवतुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने शनिवार सुबह सिटी सेन्टर स्थित नगर निगम मुख्यालय परिसर में स्थित स्वर्गीय श्री नारायण कृष्ण शेजवलकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने स्वर्गीय श्री शेजवलकर के सेवाभावी कार्यों को भी इस अवसर पर याद किया।
आनंद पर्वत पर किया पौधारोपण
पुष्पांजलि कार्यक्रम के बाद ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सिरोल रोड स्थित आनंद पर्वत पहुंचकर पूर्व सांसद स्वर्गीय श्री नारायण कृष्ण शेजवलकर की स्मृति को चिरस्थाई बनाए रखने हेतु आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया तथा पौधारोपण किया। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व सांसद स्वर्गीय श्री नारायण कृष्ण शेजवलकर के सुपुत्र पूर्व सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजौरिया सहित अन्य भाजपा नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भी पौधरोपण किया।