राज्य जीएसटी के एईबी ने भोपाल में कसा शिकंजा..
भोपाल 22 अगस्त 2025। एंटी इवेजन ब्यूरो के संयुक्त आयुक्त योगेंद्र तेंम्भरे के नेतृत्व में अलग-अलग पांच टीमों द्वारा एक साथ आज दिनांक 22. 8.2025 को शवधानी कोचिंग संबंधित पांच स्थानों पर छापामार की कार्रवाई की गई, जिसमें तीन कोचिंग सेंटर, ऑफिस एवं घर शामिल है।
कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त अनिल समेले ने बताया कि यह करवाई आज शुरू की है। जिसके अंतर्गत टीम ने कोचिंग सबंधी कुछ पेपर्स कलेक्ट किए एवं कुछ मांगे हैं जिनकी जांच एवं मिलान किया जाएगा। इस वेरिफिकेशन के आधार पर जो भी डिफरेंस आएगा उसके आधार पर दंड शास्ति की कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई दो दिन तक जारी रहेगी।