मुख्यमंत्री एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने आज भोपाल में जनअभियान परिषद और स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में स्वदेशी से स्वावलंबन विषय पर आयोजित राज्य स्तरीय संगोष्ठी को संबोधित किया..
देशी उत्पादों का उपयोग ही सच्ची राष्ट्रसेवा, हमारी संस्कृति हमें जोड़ती है स्वदेशी भाव से-डॉ. मोहन यादव
स्वदेशी को अपनाकर ही देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त किया जा सकता है- हेमंत खण्डेलवाल
भोपाल, 30/08/2025। मुख्यमंत्री व जनअभियान परिषद के अध्यक्ष डॉ. मोहन यादव एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक श्री हेमंत खण्डेलवाल ने शनिवार को कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सभागार में जनअभियान परिषद और स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में स्वदेशी से स्वावलंबन विषय पर आयोजित राज्य स्तरीय संगोष्ठी को संबोधित किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि स्वदेशी वस्तुएं केवल उत्पाद ही नहीं, बल्कि हमारी राष्ट्रीय अस्मिता, धरोहर और हमारे मान-सम्मान का प्रतीक हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा शुरू किया गया “वोकल फॉर लोकल“ अभियान भारतीयता की इसी भावना को आगे बढ़ाने का माध्यम है। हमारे देशी उत्पाद न केवल विदेशी उत्पादों से अधिक मजबूत, किफायती और गुणवत्तायुक्त हैं, बल्कि इन्हें खरीदने पर हमें अधिकतम लाभ भी मिला है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेशवासियों से आत्मीय आह्वान किया कि हर भारतीय नागरिक को न केवल स्वयं स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करना चाहिए, बल्कि अपने आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। यही देश प्रेम हमारी अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा। स्वदेशी भावना ही सच्ची राष्ट्रसेवा का सहज मार्ग है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक श्री हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि जब तक हम अपने आचरण में स्वदेशी को शामिल नहीं करेंगे, तब तक हम देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती नहीं दे पाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनअभियान परिषद द्वारा स्वदेशी अभियान के लिए तैयार किए गए पोस्टर एवं ब्रोशर का भी विमोचन किया। जन अभियान परिषद और स्वदेशी जागरण मंच के मध्य स्वदेशी उत्पादों के प्रचार-प्रसार की जनजागृति के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस दौरान स्वदेशी से जुड़े रहने के संकल्प के तहत सभी ने शपथ ली।
हमें देशी उत्पादों का उपयोग बढ़ाने के साथ दूसरों को प्रेरित करना चाहिए – मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा आत्मनिर्भर और समृद्ध भारत के निर्माण की दिशा में विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं। स्वदेशी वस्तुओं का अधिकाधिक उपयोग ही देश के प्रति प्रेम और सच्ची राष्ट्र सेवा है। हम सभी को अपने जीवन में देशी उत्पादों का उपयोग बढ़ाने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेशवासियों को राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लघु उद्योगों से ही हमारी अर्थव्यवस्था कायम है। भारतीय वस्तुओं और भारतीय तकनीक की विश्व में धूम मची है। वैश्विक स्तर पर हमारे देश में निर्मित वस्तुओं की मांग बढ़ी है। यह वैश्विक मांग हमारे राष्ट्रीय स्वाभिमान भाव को और पोषित करती है। उन्होंने कहा कि पूरा राष्ट्र स्वदेशी के प्रति वैचारिक रूप से प्रतिबद्ध है। हमारी संस्कृति ही हमें स्वदेशी का भाव सिखाती है। हम देशी वस्तुओं के प्रति अपने अंर्तमन से जुड़े हुए हैं। यह भावना ही स्वदेशी उत्पादों को और बेहतर स्वरूप देने की प्रेरणा देती है। उन्होंने कहा कि जन अभियान परिषद और स्वदेशी जागरण मंच दोनों का लक्ष्य एक है।
पर्यटन के साथ छोटे उद्योग और खनन क्षेत्र में संभावनाएं तलाशने कॉन्क्लेव कर रहे हैं
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में धार्मिक, आध्यात्मिक और वन पर्यटन बढ़ाने की दिशा में ठोस काम किए हैं। श्री महाकाल लोक के निर्माण के बाद वर्ष 2024 में 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालु उज्जैन आए। हम हर सेक्टर में आगे बढ़ रहे हैं। पर्यटन के अलावा हम एमएसएमई यानि छोटे उद्योग और खनन क्षेत्र में निहित संभावनाओं को तलाशने के लिए प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में कॉन्क्लेव कर रहे हैं। ग्वालियर में रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव आयोजित की गई है। यह क्रम आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि हम प्रदेश में रोजगारपरक उद्योग स्थापित करने वाले उद्योगपतियों और निवेशकों को किफायती दरों पर भूमि, बिजली, पानी के साथ-साथ प्रति श्रमिक 5 हजार रूपए प्रोत्साहन राशि भी दे रहे हैं। इससे प्रदेश में नए उद्योग-धंधे लगेंगे, जिसका सीधा लाभ मध्यप्रदेश के निवासियों को मिलेगा। कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री डॉ. यादव को स्मृति चिन्ह के रूप में मिट्टी के गणेश की प्रतिमा भेंट की गई।
स्वदेशीकरण के लिए सरकार, समाज और संस्थाओं के साथ मिलकर काम करेंगे- हेमंत खण्डेलवाल
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक श्री हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि कहा कि हम अपनी संस्कृति और धरोहर को बचाए रखें और सरकार के स्वदेशी भाव से जुड़े हर काम, हर अभियान में सहयोगी बनें। हम सभी मिलकर जागृति लाएंगे, तभी तो स्वदेशी की भावना हर नागरिक तक पहुंचेगी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। जन अभियान परिषद द्वारा चलाए जा रहे मिट्टी के गणेश, जल संरक्षण, जैसे अभियान समाज को स्वदेशी की ओर प्रेरित कर रहे हैं। स्वदेशी जागरण मंच भी बधाई का पात्र है कि वह लोगों में जनजागृति लाने की दिशा में काम कर रहा है। स्वदेशी को अपनाना एक बड़ा विषय है, लेकिन यदि हम धीरे-धीरे भी आगे बढ़ें, तो इससे देश की अर्थव्यवस्था, स्थानीय रोजगार और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूती मिलेगी। जन अभियान परिषद एवं स्वदेशी जागरण मंच हमारे कल के सुनहरे भारत की दिशा में बेहतर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ-साथ समाज और संस्थाओं को भी मिलकर स्वदेशीकरण की दिशा में कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि “हर चीज भारत में बने और दुनिया उसका उपभोग करे”, यह हमारी सोच और लक्ष्य है। हम धीरे-धीरे ही सही देश को स्वदेशीकरण की और लेकर जाएंगे। पानी बचे हमारी संस्कृति और पर्यावरण बचे इसको लेकर हम सरकार के साथ-साथ समाज और संस्थाओं के साथ मिलकर काम करेंगे।
जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर ने भी राज्य स्तरीय संगोष्ठी को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच के वरिष्ठ राष्ट्रीय पदाधिकारी श्री सुधीर दाते, अखिल भारतीय संगठक श्री कश्मीरी लाल, राष्ट्रीय संयोजक श्री आर. सुंदरम सहित स्वदेशी अभियान से जुड़े सभी विद्वतजन और अभियान के अंशभागी उपस्थित थे।