प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर भाजपा का प्रायोजित हमला..
भोपाल/रतलाम 31 अगस्त 2025। लोकतंत्र और मतदाता अधिकारों की रक्षा के संकल्प के साथ आज रतलाम में वोट चोर – गद्दी छोड़ रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं, किसानों, युवाओं, महिलाओं और समाज के विभिन्न वर्गों ने भाग लेकर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों और चुनावी धांधलियों के खिलाफ़ अपना आक्रोश व्यक्त किया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी ने कहा कि
भाजपा जनता के जनादेश का अपमान कर रही है और लोकतंत्र पर लगातार हमला कर रही है। कांग्रेस कार्यकर्ता हर हाल में जनता की आवाज़ बनकर जनतंत्र की रक्षा करेंगे।
इसी दौरान रतलाम जाते समय भाजपा के गुंडों ने श्री जीतू पटवारी जी के काफिले पर जानलेवा हमला किया। हैरानी की बात है कि भाजपा का मंडल अध्यक्ष स्वयं इस हमले के समय मौके पर मौजूद था, जिससे यह स्पष्ट है कि यह हमला सुनियोजित और प्रायोजित था। भाजपा सरकार कांग्रेस के बढ़ते जनसमर्थन से घबरा चुकी है और बौखलाहट में ऐसे कायराना हथकंडे अपना रही है।
मोहन सरकार लगातार श्री जीतू पटवारी जी की सुरक्षा से समझौता कर रही है और जानबूझकर पीसीसी चीफ को खतरे में डाल रही है। यह केवल एक व्यक्ति पर हमला नहीं बल्कि लोकतंत्र पर सीधा आघात है।
प्रदेश कांग्रेस इस हमले की कड़ी निंदा करती है और चेतावनी देती है कि भाजपा की गुंडागर्दी से न तो कांग्रेस डरने वाली है और न ही जनता की आवाज़ दबाई जा सकेगी। दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की माँग की जाती है, अन्यथा कांग्रेस सड़कों पर उतरकर लोकतांत्रिक आंदोलन को और तेज करेगी।