रेलवे अस्पताल भोपाल में सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत संगोष्ठी आयोजित

भोपाल 13 सितम्बर 2025। भारतीय रेल में पारदर्शिता, जवाबदेही और नैतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने हेतु प्रतिवर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जाता है। वर्ष 2025 के सतर्कता जागरूकता सप्ताह (18 अगस्त से 17 नवम्बर तक) के अंतर्गत भोपाल मंडल पर स्थित कार्यालय एवं संस्थानों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में 13 सितम्बर को मंडल रेल चिकित्सालय भोपाल में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय डोगरा के नेतृत्व में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत सतर्कता संबंधी जानकारियां दी गई। कर्मचारी श्री तापोस चटर्जी, मुख्य फार्मासिस्ट द्वारा पॉवर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से सतर्कता संबंधी रोकथाम, गतिविधियां, उपाय व बचाव आदि के सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया। उक्त अवसर पर सभी चिकित्सा अधिकारी एवं बड़ी संख्या में चिकित्सालय स्टाफ उपस्थित रहे।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों को ईमानदारी पूर्ण निर्वहन एवं सतर्कता जागरूकता के प्रति कर्मियों को नैतिक जिम्मेदारी के प्रति अवगत कराने के साथ कार्य मे पारदर्शिता लाना है।

पश्चिम मध्य रेलवे संगोष्ठी