ग्वालियर 13.09.2025। आज ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर एक महिला यात्रियों का समूह प्लेटफॉर्म से एस्केलेटर के माध्यम से प्लेटफॉर्म बदल रहा था। इसी दौरान समूह में आपसी असंतुलन के कारण एक वृद्ध महिला एस्केलेटर पर गिर गई। यह घटना गंभीर हो सकती थी, लेकिन वरिष्ठ मंडल प्रबंधक झांसी श्री अमन वर्मा मौके पर उपस्थित थे। उन्होंने तत्परता से एस्केलेटर को इमरजेंसी स्टॉप कराया और तुरंत स्थिति का नियंत्रण संभाला।
श्री अमन वर्मा ने अपने नेतृत्व में महिला का प्राथमिक उपचार कराया तथा टिटेनस वैक्सीन प्रदान कर उसकी स्थिति स्थिर करने में मदद की। तत्पश्चात्, वृद्ध महिला को सुरक्षित रूप से उसके गंतव्य की ओर जाने वाली ट्रेन पर बैठवाया गया।
इस घटनाक्रम के माध्यम से भारतीय रेलवे का कर्मठ प्रयास यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। वरिष्ठ अधिकारियों के त्वरित निर्णय और सतर्कता से समय रहते एक संभावित गंभीर दुर्घटना को रोका जा सका।
रेलवे प्रशासन सभी यात्रियों से अपील करता है कि प्लेटफॉर्म और एस्केलेटर उपयोग करते समय सतर्कता बनाए रखें ताकि ऐसी अप्रिय घटनाओं से बचा जा सके।