भोपाल 13.9.2025। वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री राजेश कुमार शर्मा एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर डीजल श्री सतीश चन्द्र निरंजन के नेतृत्व में भारतीय रेल और भारतीय स्टेट बैंक द्वारा कर्मचारियों के कल्याण हेतु डीजल लोको शेड में विशेष जागरूकता शिविर का आज आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 250 कर्मचारीयों ने बड़ी उत्सुकता के साथ भाग लिया।
अवगत कराया जाता है कि भारतीय रेल और भारतीय स्टेट बैंक द्वारा कर्मचारियों के कल्याण हेतु एकीकृत समझौता ज्ञापन दिनांक 01.09.2025 को हस्ताक्षरित किया गया, जिसके अंतर्गत रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अनेक लाभ प्रदान किये जाएंगे।
इन लाभों में रेलवे सैलरी पैकेज खाते में रियायती लॉकर किराया, उच्च बीमा कवरेज, डिजिटल बैंकिंग सुविधाएँ, और अतिरिक्त मानार्थ सेवाएँ सम्मिलित हैं।
विशेष रूप से एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (AAI) मृत्यु कवरेज 1.60 करोड़, पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (PAI) मृत्यु कवरेज 1 करोड़, पर्मानेंट टोटल डिसेबलिटी (PTD) कवरेज 1 करोड़, पर्मानेंट पार्टियल डिसेबलिटी (PPD) कवरेज अधिकतम 80 लाख रुपये, PAI पेंशनर्स के लिए 30 लाख, ग्रुप टर्म लाइफ इंश्योरेंस कवरेज 10 लाख, शून्य बैलेंस सेविंग अकाउंट, एसबीआई डेबिट कार्ड, एमएमएस अलर्ट्स, NEFT/RTGS/IMPS, मुफ्त एटीएम ट्रांजैक्शन्स, विशेष ऋण दरें, रिवॉर्ड पॉइंट्स आदि उपलब्ध कराए जाएंगे।
इस योजना को सफल बनाने हेतु आज वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी झाँसी श्री राजेश कुमार शर्मा एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर डीजल श्री सतीश चन्द्र निरंजन के नेतृत्व में लगभग 80 कर्मचारियों ने अपने खाते को तत्काल रेलवे सैलरी पैकेज में परिवर्तित कराया और मौके पर 22 नए आरएसपी खाते भी खोले गए। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि समस्त रेलवे कर्मचारी इन लाभों का समुचित लाभ उठा सकें।