भोपाल मंडल पर स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत
भोपाल रेलवे स्टेशन पर सीनियर डीसीएम ने किया स्वच्छता श्रमदान
भोपाल 17 सितम्बर 2025। पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल में ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025’ का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, भोपाल में किया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री पंकज त्यागी के नेतृत्व में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वच्छता शपथ ली और रेलवे परिसरों को स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प लिया।
यह पखवाड़ा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। इस अवधि में भोपाल मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों, रेल यार्डों, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, रेलवे कॉलोनियों, रेल चिकित्सालयों तथा यात्री गाड़ियों में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
इसी कड़ी में 17.09.2025 को डीआरएम द्वारा रेलवे स्टेडियम व रेलवे कॉलोनी में स्वच्छता श्रमदान एवं मंडल कार्यालय में स्वच्छता शपथ तथा सीनियर डीसीएम द्वारा भोपाल रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता श्रमदान किया गया। इस स्वच्छता अभियान के अगली कड़ी में 18 सितम्बर को मंडल के प्रमुख स्टेशनों एवं चिकित्सालयों में सफाई मित्रो के लिए सुरक्षा शिविर, स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा।
गौरतलब है कि 25 सितम्बर को ‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ’ कार्यक्रम के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों एवं अन्य परिसरों में राष्ट्रव्यापी श्रमदान आयोजित किया जाएगा, जिसमें रेलवे अधिकारी, कर्मचारी एवं नागरिक संयुक्त रूप से भाग लेंगे। वहीं 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती एवं स्वच्छ भारत दिवस पर भोपाल मंडल के विभिन्न स्टेशनों एवं परिसरों में विशेष स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित होंगे।
स्वच्छता अभियान की शुरूवात मंडल के स्टेशनों पर स्वच्छता शपथ एवं श्रमदान के साथ व्यापक रूप से आगाज किया गया।भोपाल रेल मंडल द्वारा रेल यात्रियों और रेलकर्मियों से अपील कि है वे भी इस पखवाड़े में सक्रिय भागीदारी करें और रेलवे परिसरों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने में सहयोग दें।