महावीर भवन में लगाया रक्तदान शिविर, युवाओं ने किया 207 यूनिट रक्त दान
ग्वालियर 17 सितम्बर 2025। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आज 75 वां जन्मदिन है। उनके जन्मदिन पर देशभर में 17 से 22 सितम्बर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी क्रम में ग्वालियर में हर वर्ष की भाँती रेड केयर फाउंडेशन ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
ग्वालियर के कंपू स्थित महावीर भवन में आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान कर प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया और नई पीढ़ी को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर सांसद श्री भारत सिंह कुशवाहा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजौरिया,पूर्व सांसद श्री विवेक शेजवलकर,भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री अभय चौधरी,श्री कमल माखीजानी,भाजपा जिला महामंत्री विनय जैन,अशोक जादौन,राकेश जादौन,धर्मेंद्र सिंह तोमर बिट्टू, भाजपा नेता सतीश बोहरे, विवेक शर्मा, समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेता और पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रेड केयर फाउंडेशन के अध्यक्ष और भाजपा नेता श्री देवेंद्र प्रताप तोमर ने बताया कि संस्था की ओर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जाता है। सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 22 सितम्बर तक चलेगा। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री जन जन के लाड़ने और विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं इस अवसर पर रक्तदान करने वाले युवाओं में अधिकांश ऐसे हैं जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया है। इसके अलावा सात बहनों ने भी रक्तदान कर प्रधानमंत्री की जन्मदिन पर अपना योगदान दिया है। कार्यक्रम में 207 यूनिट रक्तदान किया गया। उन्होंने कहा रक्तदान करने वाले युवाओं में भारी जोश देखा गया।