मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दत्तो पंत ठेंगड़ी को याद किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर दिन दीं शुभकामनाएं
ग्वालियर 17 सितम्बर 2025। भारतीय मजदूर संघ जिला ग्वालियर द्वारा “राष्ट्रीय श्रम दिवस विश्वकर्मा जयंती” के अवसर पर राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम ग्वालियर में श्रमिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार को ग्वालियर में भारतीय मजदूर संघ द्वारा आयोजित विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक श्री दत्तोपंत ठेंगड़ी का स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया। मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष ने कहा कि ठेंगड़ी जी ने मजदूरों के हित और उनके संरक्षण के लिए जो बीजारोपण किया, वह आज वटवृक्ष बन चुका है और मजदूरों के हितों को का संरक्षण करने के लिए काम कर रहा है। इस अवसर पर मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि मैं अपनी ओर से और आप सभी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं देता हूं।
भारतीय मजदूर संघ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय श्रम दिवस विश्वकर्मा जयंती के कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भारत माता,भगवान विश्वकर्मा ओर महान विचारक श्री दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान औजारों का पूजन किया ओर श्रमिक भाइयो व बहनों को सम्मानित किया।