रोशनी के साथ बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं प्रदान कर रहा पॉवर हाउस सारनी

बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं पावर हाउस के अस्पताल में

भोपाल 4 अक्टूबर 2025। बैतूल जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर एक छोटा सा कस्बा सारनी स्थित है। वर्ष 1965 के आसपास वहां सतपुड़ा ताप विद्युत गृह की स्थापना हुई थी। वर्ष 2007 तक सतपुड़ा थर्मल पावर स्टेशन मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा पावर प्लांट था लेकिन कुछ पुरानी यूनिट बंद होने के बाद वर्ष 2019 से यह मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी का मध्य प्रदेश का तीसरा बड़ा थर्मल पॉवर स्टेशन बन गया। वर्ष 2014 से 250-250 मेगावाट की दो यूनिट यहां बिजली का उत्पादन कर रही हैं। सारनी के आसपास सुरम्‍य वन क्षेत्र है। यहां भरपूर वन संपदा उपलब्ध है। वनों में स्थित सागौन, साल, पलास तथा अन्य वृक्ष यहां की हरी-भरी घाटियों को बेहद सुंदर बनाते हैं। इस क्षेत्र की आबादी करीब 86 हजार के आसपास है।

सारनी पावर हाउस अस्पताल आसपास के क्षेत्र में संजीवनी साबित हो रहा
दरअसल बात हो रही है सारनी पावर हाउस के अस्‍पताल की जहां कंपनी कार्मिकों के अलावा अन्‍य समुदाय के लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य की देखभाल बेहतर तरीके से की जा रही है। सारनी पावर हाउस में करीब 580 से ज्‍यादा अभ‍ियंता व कार्मिक कार्यरत हैं। यह कार्मिक सुविधाजनक आवासीय परिसर में रहकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सारनी कस्बे में बच्‍चों की पढ़ाई के लिए केन्‍द्रीय विद्यालय है, बाजार है और बुनियादी जरूरत की सारी सुविधाएं यहां पर उपलब्ध हैं।

55 वर्ष पुराना अस्पताल पूर्णत: सुसज्ज‍ित-
सारनी स्थित यह अस्पताल 1971 में स्थापित हुआ। इस अस्‍पताल के पहले चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार थे जो बाद में मध्यप्रदेश राज्य विद्युत मंडल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी नियुक्त हुए। सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के मुख्य अभ‍ियंता वी. के. कैथवार ने बताया कि यह अस्पताल सभी तरह की स्वास्थ्य सेवाओं से युक्‍त है तथा पावर हाउस के कार्मिकों के साथ साथ अन्‍य समुदाय के लोगों के लिए स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं प्रदान कर रहा है। सुदूर अंचल में स्थापित होने के बावजूद यहां अस्पताल में 30 बिस्‍तरों की व्यवस्था है। अस्‍पताल में पूर्णकालिक चिकित्सक तथा अनुबंध के आधार पर विशेषज्ञ चिकित्‍सक अपनी चिकित्‍सा सेवाएं देते हैं। अस्पताल में पदस्‍थ चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय रघुवंशी ने बताया कि अस्‍पताल में पैरामेडिकल स्टाफ, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स व वार्ड बॉय सभी मिलकर बिजली अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ साथ आसपास के लोगों की स्वास्थ्य सेवाओं में जुटे हुए हैं।

दूरदराज के लोगों का सहारा-
अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की दृष्टि से पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध हैं, इनमें महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, वर्न यूनिट, एक्स-रे रूम, पैथोलॉजी लैब, ऑपरेशन थिएटर के साथ-साथ दवाई वितरण की समुचित व्यवस्था उपलब्ध है। यहां पर इलाज के लिए प्रतिदिन आने वाले मरीजों की संख्‍या की बात करें तो औसतन 70 से 75 मरीजों की ओपीडी रहती है। इनमें कंपनी कार्मिकों एव उनके परिजनों के अलावा आसपास के गांव के लोग भी अपने परिवार सहित आकर स्वास्‍थ्‍य की सुविधाओं का लाभ लेते हैं। यह अस्पताल दूरदराज के समुदाय के लोगों के स्वास्थ्य की भी देखभाल करने में सक्षम है।

दो एम्बुलेंस से तत्काल इलाज की सुविधा-
मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह बताते हैं कि यह अस्पताल सारनी और इसके आसपास के लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। यहां पर दो एम्बुलेंस भी मरीज की सेवा में तत्पर रहती हैं जो दूर दराज के मरीजों को लाने तथा जरूरत पड़ने पर जिला अस्‍पताल बैतूल या नर्मदापुरम पहुंचाने का कार्य करती हैं।