hacklink al
casibompadişahbetjojobet girişjojobetjojobetjojobet girişholiganbetholiganbet girişjojobetjojobet girişjojobet girişjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişmatbetmatbet girişholiganbetholiganbet girişmeritkingmeritking girişmeritkingmeritking girişjojobetjojobet girişbetcio girişbetciojojobetjojobet girişmeritkingmeritking girişmeritkingmeritkingmeritking girişalobetalobet girişalobetalobet girişalobetalobet girişholiganbet girişholiganbet girişholiganbet girişmaksibet girişmaksibet

कलेक्टर ने जिले के छात्रावासों एवं विद्यालयों में शिक्षा एवं अन्य बुनियादी सुविधा में ओर अधिक सुधार लाने के दिए निर्देश

आलीराजपुर 09 अक्‍टूबर 2025। कलेक्‍टर श्रीमती नीतू माथुर द्वारा जिले के समस्‍त अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार सहित शिक्षा विभाग , जिला परियोजना समन्वयक एवं सहायक आयुक्‍त आदिम जाति विभाग के अधिकारियो को जिलें में संचालित शासकीय छात्रावास सहित विद्यालयों के औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को भोजन की गुणवत्ता, साफ़-सफाई, स्वास्थ्य परीक्षण, और बुनियादी सुविधाओं जैसे शौचालय, पेयजल, बिजली आदि का अवलोकन कर मुख्‍यालय का जॉच प्रतिवेदन उपलब्‍ध कराने के निर्देश दिए।इन निर्देशों के परिपालन में अनुविभागीय अधिकारी श्री तपीस पांडे द्वारा कन्या छात्रावास , तहसीलदार श्री जितेन्द्र तोमर द्वारा कन्या एवं बालक छात्रावास सेजावाडा , तहसीलदार कट्ठीवाड़ा एवं उदयगढ तहसीलदार द्वारा पृथक पृथक छात्रावास एवं विद्यालयों में निरीक्षण किया । इस दौरान समस्त अधिकारियों द्वारा छात्रावास अधीक्षकों एवं प्राचार्य को निर्देशित कर भोजन गुणवत्‍ता युक्‍त मेन्यू अनुसार , शौचालयों की नियमित साफ सफाई , शुद्ध पेयजल एवं बुनियादी सुविधाओं पर विशेष तौर पर ध्यान देने के निर्देश दिए । इस निरीक्षण का मुख्य मुख्य उद्देश्य जिले के छात्रों के रहन-सहन की स्थिति सुधारना, उन्हें बेहतर आहार और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना तथा छात्रावासों का समग्र विकास सुनिश्चित करना है। अनुविभागीय अधिकारी श्री तपीस पांडे ने बताया कि कलेक्टर श्रीमती माथुर के निर्देशानुसार नियमित रूप से छात्रावास एवं विद्यालयों की स्थिति में सुधार लाने के लिए औचक निरीक्षण जारी रहेंगे ।