ब्रेकिंग

नागपुर- बिलासपुर वंदे भारत के कैटर्स आरके एसोसिएट पर हुई कार्रवाई

रेलवे ने लिया खबर पर संज्ञान, हुए जांच के निर्देश..

नागपुर /बिलासपुर 9 अक्टूबर 2025। देश की प्रसिद्ध ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों को परोसे गए बदबूदार खाने पर प्रकाशित युगक्रांति की खबर को रेलवे विभाग ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की है। जिस पर आज बिलासपुर और नागपुर मंडल के रेलवे अधिकारी गहन निरीक्षण करेंगे।

यह मामला है नागपुर से बिलासपुर की बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस क्रमांक 20826 के कोच क्रमांक c7 में यात्रियों को बासे खाना (बदबूदार पनीर की सब्जी) परोसने का। जिस पर युगक्रांति द्वारा खबर प्रशासन के साथ-साथ रेलवे के सक्षम प्राधिकारियों से संपादक बृजराज एस तोमर ने चर्चा की। आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार इस ट्रेन में कैटरिंग का कांटेक्ट दिल्ली की आरके एसोसिएट फर्म का है और इसका संचालन आईआरसीटीसी के अंतर्गत होता है। खबर प्रकाशन के बाद हरकत में आए रेलवे प्रशासन ने तत्काल यह मसाला आईआरसीटीसी को फॉरवर्ड करते हुए निर्देशित किया। जिस पर तत्काल प्रभाव से कैटर्स आरके एसोसिएट पर जुर्माना लगाया गया है और आज नागपुर-बिलासपुर मंडल के सक्षम अधिकारी निरीक्षण उपरांत संबंधित पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

इनका कहना है..

कंट्रोलिंग तो आईआरसीटीसी की है लेकिन इंस्पेक्शन वगैरा हम कर सकते हैं। आपकी खबर के माध्यम से मामला संज्ञान में आते ही आईआरसीटीसी को निर्देर्शित कर दिया है और आज हम कैटरिंग की जांच करेंगे।
    अमन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, नागपुर

संबंधित फर्म पर फाइन किया गया है, क्या फाइन लगाया है यह इंटरनल एवं टेक्निकल मैटर है जिसे मीडिया के समक्ष ओपन करना मेरे अधिकार में नहीं है और आगे किस पर क्या कार्रवाई हुई अथवा होगी इसे बताने का अधिकार मुझे नहीं है।
  प्रवीण शर्मा क्षेत्रीय प्रबंधक आईआरसीटीसी बिलासपुर

इस खबर पर हुआ असर..

देश की सबसे आधुनिक ट्रेन कही जाने वाली वंदे भारत भी चढ़ी अव्यवस्थाओं की भेंट