ब्रेकिंग

वार्ड-02 में 1 करोड 90 लाख रूपये से अधिक के विकास कार्यों का किया भूमि पूजन एवं लोकार्पण

अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को मिले शासन की योजनाओं का लाभ – ऊर्जा मंत्री श्री तोमर

वार्ड 02 शिव नगर घोसीपुरा में नाले में गंदगी देख स्वयं फवड़ा लेकर सफाई की

ग्वालियर / ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने “आपका सेवक आपके द्वार” के तहत शनिवार को वार्ड-02 में घर-घर जाकर आमजन की समस्याएं सुनीं और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशानुसार अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ आसानी से मिले इसलिए यह यात्रा प्रत्येक वार्डों में निकाली जा रही है। इसके साथ ही वार्ड-02 में 1 करोड 90 लाख रूपये से अधिक के विकास कार्यों का पूजन एवं लोकार्पण किया।

इस अवसर पर पार्षद श्रीमती आशा सुरेन्द्र चौहान, सुश्री भावना कनौजिया, श्री लवी खंडेलवाल, श्री सुरेंद्र चौहान, श्री अजीत राजपूत, श्री लायक सिंह, श्री शशी शर्मा, श्री चंदू सेन, श्री प्रयाग तोमर सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने वार्ड 2 झाडू वाला मोहल्ला में 25 लाख की लागत से निर्मित संजीवनी क्लीनिक के लोकार्पण के अवसर पर कहा कि आमजन को बेहतर इलाज उनके घर के नजदीक ही मिले इसी मंशानुसार सरकार द्वारा वार्डों में संजीवनी क्लीनिक खोले जा रहे हैं। छोटी छोटी बीमारी के लिए आपको प्राइवेट डॉक्टर या अन्य अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पडेगी, संजीवनी क्लीनिक का लाभ क्षेत्र की बडी आवादी को मिलेगा। क्लीनिक में आने वाले मरीजों को दवाईयों के साथ ही उनकी जांचे भी ‍िनशुल्क की जाएंगी।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने आपका सेवक आपके द्वार पदयात्रा का शुभारंभ झाडू वाला मोहल्ला से किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “आपका सेवक आपके द्वार” के तहत प्रत्येक गली, मोहल्ले तथा घर-घर जाकर आमजन से मिलूंगा एवं उनकी समस्या सुनकर उन समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास करूंगा। पदयात्रा के दौरान झाडू वाले मोहल्ला एवं शिवनगर घोसीपुरा में आमजन द्वारा सीवर की अत्यधिक समस्या बताई , जिसके लिए ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने संबंधित अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल सीवर लाइन की सफाई कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही नाली की काफी समय से सफाई नहीं होने पर नाली की प्रोपर सफाई कराने के निर्देश भी दिए और स्वयं फावड़ा लेकर नाली की सफाई की । इसके बाद घोसीपुरा स्टेशन, चांद मस्जिद, हर्ष मेडिकल होते हुए, कच्ची सराय, सत्यनारायण टेकरी, बरूआ महाराज के आश्रम के सामने वाली गली, चुरैल वाली कुईया के पास एवं के्रश्र कॉलोनी पर पदयात्रा पहुंची। इस दौरान ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने प्रत्येक घर में जाकर आमजन की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने वार्ड 02 में 25 लाख की लागत से निर्मित होने वाली पानी की टंकी एवं बाउण्ड्री बॉल निर्माण कार्य का तथा 36.67 लाख की लागत से निर्मित होने वाले सत्यनारायण की टेकरी मुख्य मार्ग निर्माण कार्य एवं सत्यनारायण की टेकरी पर 17 लाख की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इसके साथही 43 लाख रुपए की लागत से रामपुरी मोहल्ले की विभिन्न गलियों में निर्मित होने वाली सीमेंट कांक्रीट रोड निर्माण कार्यों का एवं सिंधिया नगर में 10 लाख की लागत से निर्मित होने वाली सीमेंट कांक्रीट रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।

जनसेवक आपके द्वारा
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने चुरैल वाली कुईया हनुमान मंदिर के पास 09 लाख की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का, रामपुरी मोहल्ले में 12 लाख की लागत से निर्मित सीमेंट कांक्रीट रोड एवं दुर्गा बिहार कॉलोनी में 15 लाख की लागत से निर्मित सीमेंट कांक्रीट रोड का लोकार्पण किया।