ब्रेकिंग

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव  का राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल पर हुआ आगमन

ग्वालियर 12 अक्टूबर 2025। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने टर्मिनल परिसर में स्थापित स्व. राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी की 106 सी जयंती अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

राजमाता को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री डॉ यादव विमानतल से हेलीकॉप्टर द्वारा श्योपुर के लिए रवाना हुए। विमानतल पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजौरिया तथा सर्वश्री अभय चौधरी, अनिल सांखला, विनय जैन,मधुसूदन सिंह भदोरिया व दीपक शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों ने मुख्यमंत्री की अगवानी की।

विमानतल पर संभाग आयुक्त श्री मनोज खत्री,डीआईजी  श्री अमित सांघी, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह,  नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय एवं एडीएम श्री सी बी प्रसाद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।