ब्रेकिंग

इटारसी आरपीएफ टीम ने 51 लाख के साइबर फ़्रॉड आरोपी महिला को पकड़ा

भोपाल 12 अक्टूबर 2025। भोपाल मंडल रेल प्रसाशन डीआरएम श्री पंकज त्यागी के मागदर्शन में त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुरक्षा मद्देनजर चौबीस घंटे लगातार कार्य कर रही है। इसी कड़ी में शनिवार को वरिष्ठ अधिकारी से प्राप्त सूचना के आधार पर रेल सुरक्षा बल पोस्ट इटारसी से उप निरीक्षक ओम प्रकाश गुर्जर, राजवीर सिंह, आरपीएफ बैतूल से उप निरीक्षक सचिन सोनुले मय स्टॉफ व जीआरपी इटारसी के प्रभारी आरक्षक के.के. यादव मय स्टॉफ द्वारा आईटी एक्ट के तहत दर्ज अपराध मामले की संदिग्ध महिला को प्राप्त फोटो के आधार पर गाड़ी संख्या 07075 हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल के ए-2 कोच बर्थ संख्या 40 से उतारा गया, पूछताछ में आरोपी महिला ने स्वमं को काला चौकी मुंबई निवासी बताया बाद उक्त महिला को सुरक्षित रेसुब पोस्ट इटारसी में रखा गया तथा एलुरु पुलिस थाना को सूचित किया गया। दिनांक 12 अक्टूबर को एलुरु पुलिस थाना आंध्रप्रदेश से उप निरीक्षक बी.एम.व्ही.राजा मय टीम के रेसुब पोस्ट इटारसी में उपस्थित हुए तथा आईटी एक्ट के तहत पुलिस स्टेशन में दर्ज 51 लाख रूपये के साइबर फ़्रॉड मामले की एफआईआर पेश की, बाद उक्त महिला को आरपीएफ व जीआरपी की मौजूदगी में समक्ष गवाहन सुरक्षित हालत में सुपुर्द किया गया।

सीनियर डीसीएम श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि भोपाल रेल मंडल यात्रियों की सुरक्षा की दिशा में तत्परता से कार्यरत है। रेल प्रसाशन ट्रेनों एवं रेल परिसर में अपराधों की रोकथाम हेतु सक्रिय भूमिका निभा रही है।

साइबर फ्रॉड