समपार फाटक संख्या 50, 30 एवं 28 पर बन रहे रोड ओवर ब्रिज का विस्तृत निरीक्षण
ग्वालियर 24 अक्टूबर 2025। झांसी मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के कुशल मार्गदर्शन अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) श्री पी.पी. शर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) श्री नीरज भटनागर तथा वरिष्ठ मंडल अभियंता (नॉर्थ) श्री अजय मीणा द्वारा आज भिंड रेलवे स्टेशन, निर्माणाधीन भिंड गुड्स शेड एवं गोहद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान समपार फाटक संख्या 50, 30 एवं 28 पर बन रहे रोड ओवर ब्रिज (ROB) का विस्तृत निरीक्षण किया गया तथा अधिकारियों द्वारा गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्ध कार्य सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश प्रदान किए गए।
निरीक्षण के उपरांत सांसद श्री देवेंद्र थापक एवं CPM/गतिशक्ति श्री पी.के. सिंह के साथ निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति पर संयुक्त बैठक आयोजित की गई। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का भी अवलोकन किया और आवश्यक सुधारात्मक सुझाव दिए।
मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के कुशल मार्गदर्शन में भिंड एवं गोहद स्टेशनों सहित भिंड के निर्माणाधीन गुड्स शेड तथा रोड ओवर ब्रिज कार्यों की सतत समीक्षा की जा रही है, ताकि यात्रियों की सुविधाओं और माल परिवहन व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं सुरक्षित बनाया जा सके।

