ग्वालियर स्वागत में उमड़ा जनसैलाब..
ग्वालियर, 31 अक्टूबर 2025। भारतीय जनता पार्टी के पुनः मनोनीत प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल के ग्वालियर आगमन पर शुक्रवार को भव्य और आत्मीय स्वागत किया गया। पंजाब मेल एक्सप्रेस से उतरते ही रेलवे स्टेशन पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बैंड-बाजों की गूंज के बीच जब “सजा दो घर को गुलशन सा, मेरे सरकार आए हैं” की धुन बजी, तो पूरा स्टेशन स्वागत नारों से गूंज उठा।
कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से लादकर अपने प्रिय नेता का गर्मजोशी से अभिनंदन किया। इसके बाद शहर के प्रमुख मार्गों- डीबी मॉल, राजा मानसिंह चौक, तानसेन होटल, बस स्टैंड तिराहा, आकाशवाणी चौराहा, विवेकानंद चौक, थाटीपुर, द्वारकाधीश मंदिर, शहीद गेट तिराहा आदि — पर जगह-जगह स्वागत समारोह आयोजित किए गए। पुष्पवर्षा, नारे और बैंड-बाजों से पूरा शहर उत्सवमय वातावरण में डूब गया। रेलवे स्टेशन से रैली के रूप में निकलते हुए आशीष अग्रवाल गोविंदबाग स्थित निज निवास पहुंचे, जहां उन्होंने मंदिर में पूजन-अर्चन कर वरिष्ठजनों का आशीर्वाद लिया और आत्मीयजनों से भेंट की। इस दौरान शहर का माहौल उत्साह, उल्लास और जयघोष से सराबोर रहा।
यह जिम्मेदारी मेरे लिए सम्मान और समर्पण का अवसर- आशीष अग्रवाल
इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल ने कहा —
“पार्टी नेतृत्व ने जो विश्वास मुझ पर जताया है, वह मेरे लिए सम्मान के साथ-साथ बड़ी जिम्मेदारी भी है। मैं संगठन के प्रति पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ इस विश्वास पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा।”
उन्होंने आगे कहा कि मीडिया विभाग को वे केवल सूचना का माध्यम नहीं, बल्कि पार्टी की विचारधारा, सेवा और समर्पण का जीवंत तंत्र बनाएंगे।
“हमारा लक्ष्य रहेगा कि प्रत्येक कार्यकर्ता की निष्ठा और परिश्रम को मंच मिले, उसकी आवाज पूरे प्रदेश में सुनी जाए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के मार्गदर्शन में मीडिया विभाग विचार, विमर्श और व्यवहार — तीनों स्तरों पर भाजपा को और अधिक जनोन्मुख बनाएगा।”
भोपाल से ग्वालियर तक स्वागत यात्रा रही ऐतिहासिक
गौरतलब है कि ग्वालियर आगमन से पूर्व आशीष अग्रवाल ने भोपाल स्थित पार्टी कार्यालय में पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और शीर्ष नेतृत्व से भेंटकर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।
ग्वालियर में जिस आत्मीयता और जोश के साथ कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया, उसे देखने के लिए शहर के हर वर्ग से लोग उमड़ पड़े। पूरा ग्वालियर मानो “एकता और उत्साह का उत्सव” बन गया।
