भोपाल, 31 अक्टूबर 2025। प्रदेश भाजपा कार्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस और सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का श्रवण कर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सरदार पटेल ने भारत माता की सेवा के भाव से वर्तमान भारत की इबारत लिखी। प्रधानमंत्री मोदी जी अतीत की गलतियों को सुधारते हुए राम मंदिर, धारा 370 और तीन तलाक जैसे विषयों पर निर्णायक कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरदार पटेल एकता, दृढ़ता और राष्ट्रनिर्माण के प्रतीक थे। यदि पटेल जी की सूझबूझ न होती तो भारत की आज़ादी अधूरी रहती।
प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की भावना को साकार कर रहे हैं। सरदार पटेल ने न केवल रियासतों का एकीकरण किया बल्कि आधुनिक भारत की नींव रखी।
कार्यक्रम में मंत्री कृष्णा गौर, धर्मेन्द्र लोधी, प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, महामंत्री राहुल कोठारी, युवा मोर्चा अध्यक्ष वैभव पंवार सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
