यह सम्मान मिलने पर महाविद्यालय के डीन सहित अन्य चिकित्सकों ने खुशियां साझा कीं
ग्वालियर 03 नवंबर 2025। गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की कम्युनिटी मेडीसिन विभाग की पीजी छात्रा (स्नातकोत्तर विद्यार्थी) डॉ. नीनू जैन को भारत सरकार द्वारा शोध कार्य के लिये सम्मान स्वरूप वित्तीय सहायता स्वीकृत की है। महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो.डॉ.आर.के.एस. धाकड़ ने सोमवार को डॉ. जैन को वित्तीय सहायता स्वीकृत पत्र सौंपा। साथ ही महाविद्यालय के वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ खुशियों को साझा किया।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज बंसल, डॉ.प्रवीण गौतम, डॉ.अवधेश दिवाकर, डॉ.अक्षत पाठक, डॉ. ऋचा चंगुलानी सहित अन्य चिकित्सा शिक्षक व पीजी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अधिष्ठाता प्रो.डॉ.धाकड़ ने कहा कि यह गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के लिये अत्यंत सुखद क्षण है । महाविद्यालय की स्नातकोत्तर विद्यार्थी को भारत सरकार ने शोध कार्य के लिये सहायता मंजूर की है। इससे चिकित्सा महाविद्यालय की अन्य छात्र-छात्राएं भी बेहतर रिसर्च करने के लिए प्रोत्साहित होंगे। उन्होंने बताया कि डॉ. जैन को एमडी, एमएस, डीएम, एमसीएच, डीएनबी, डॉएनबी, एमडीएस थीसिस कार्यक्रम 2025 बैच के अंतर्गत मानव संसाधन विकास (एचआरडी) योजना के तहत एक लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।
डॉ.नीनू का शोध कार्य एक क्रॉस-सेक्शनल स्टडी पर आधारित है, जिसका विषय ग्वालियर जिले में 12-23 महीने की आयु के बच्चों में टीकाकरण कवरेज के निर्धारकों और ड्रॉपआउट दरों से जुड़े कारकों का आकलन करने के लिए एक क्रॉस-सेक्शनल अध्ययन है। इस शोध कार्य में डॉ.जैन को विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. महेंद्र चौकसे का मार्गदर्शन प्राप्त है।
