भोपाल 6 नवंबर 2025। रेलवे संचालन में संरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस दिशा में सराहनीय कार्य करने वाले रेलकर्मियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबंधक, पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल द्वारा माह अगस्त से अक्टूबर 2025 के बीच संरक्षा के क्षेत्र में तत्परता, कुशलता एवं जागरूकता का परिचय देने वाले कर्मचारियों को “संरक्षा कैश अवार्ड” प्रदान किया गया।
इस अवधि में कुल 13 रेलकर्मियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने समय रहते दुर्घटनाओं को टालते हुए रेलवे संपत्ति, गाड़ियों एवं यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की।
परिचालन विभाग से सम्मानित कर्मचारी :
1. श्री लक्ष्मण केवट, वरिष्ठ गुड्स ट्रेन मैनेजर, इटारसी
दिनांक 25.08.2025 को मालगाड़ी KDAG की जांच के दौरान 13 वीं वैगन का दरवाजा टूटा हुआ पाया, सूचना देकर वैगन को लोड से अलग करवाया।
2. श्री अभिषेक परसाई, वरिष्ठ गुड्स ट्रेन मैनेजर, भोपाल
दिनांक 26.08.2025 को गाड़ी संख्या 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस के संचालन के दौरान कोच एच-01 से धुआं उठता देख खतरा हाथ संकेत दिखाया, जांच में RRU यूनिट में आग पाई गई।
3. श्री राजकुमार पुरबिया, वरिष्ठ गुड्स ट्रेन मैनेजर, इटारसी
दिनांक 08.09.2025 को गुड्स PSSS साइडिंग में खाली एनबाक्स वैगन निरीक्षण के दौरान वैगन में कपलिंग दोष पाकर वैगन को लोड से अलग कराया।
4. श्री वीरेन्द्र कुमार, स्टेशन प्रबंधक, बुदनी
दिनांक 19.09.2025 को गाड़ी संख्या 12410 हजरत निजामुद्दीन-रायगढ़ एक्सप्रेस के कोच से चिंगारी एवं आग निकलती देखकर नर्मदापुरम स्टेशन पर गाड़ी रुकवाकर संभावित दुर्घटना टाली।
5. श्री भरत सिंह कुशवाहा, वरिष्ठ पैसेंजर ट्रेन मैनेजर, गुना
दिनांक 19.09.2025 को उज्जैन-मक्सी खंड पर गाड़ी संख्या 12125 के कोच में ब्रेक ब्लॉक जाम होने से आग लगी, अग्निशमन यंत्र की सहायता से आग बुझाकर कोच को सुरक्षित किया।
6. श्री मयंक गुप्ता, उप स्टेशन प्रबंधक, सलामतपुर
7. श्री सूरज सिंह, ट्रेन मैनेजर, भोपाल
दिनांक 22.09.2025 को सौरई स्टेशन पर मालगाड़ी KRKP में चिंगारी देखकर खतरा हाथ संकेत दिया, तत्परता से ट्रेन रोकी गई।
8. श्री राहुल दुबे, उप स्टेशन प्रबंधक, निशातपुरा
दिनांक 11.10.2025 को ट्रैक नंबर 214 में वेल्ड फेलियर का पता लगाकर त्वरित कार्यवाही से दुर्घटना रोकी।
9. श्री शंकर लाल मीणा, गुड्स ट्रेन मैनेजर, इटारसी
दिनांक 24.10.2025 को मालगाड़ी वैगन निरीक्षण के दौरान ट्रॉली शिफ्टिंग व स्प्रिंग शिफ्टिंग पाई गई, समय रहते वैगन डिटैच कराई।
10. श्री अनिल कुशवाहा, कॉटेवाला, पबई
दिनांक 26.10.2025 को मालगाड़ी BIZ/NMG में 8वीं वैगन से आग निकलती देखकर खतरा हाथ संकेत दिखाकर गाड़ी को सुरक्षित रोका।
11. श्री राजीव पाठक, लोको पायलट, भोपाल
दिनांक 14.10.2025 को गाड़ी संख्या 12533 लखनऊ-मुम्बई एक्सप्रेस कार्य करते समय ओवरहेड वायर में हैवी फ्लैशिंग देखकर गाड़ी को तुरंत रोका एवं पेंटो डाउन कर संभावित पेंटो एंटेंगलमेंट दुर्घटना टाली।
इंजीनियरिंग विभाग से सम्मानित कर्मचारी :
12. श्री दिनेश कुमार, ट्रैकमैन-II, शिवपुरी
दिनांक 29.09.2025 को शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर आती हुई मालगाड़ी के सामने रेलवे ट्रैक पर बैठी वृद्ध महिला को समय रहते हटा कर उसका जीवन बचाया।
13. श्री कैलाश चंद, ट्रैकमैन-I, खिरकिया
दिनांक 26.10.2025 को कि.मी. 644/7-9 पर रेल वेल्ड में क्रैक देखकर समय रहते आने वाली मालगाड़ी को रोका और संभावित दुर्घटना से बचाया।
इन रेलकर्मियों ने अपनी सूझ-बूझ, सतर्कता एवं त्वरित कार्यवाही से गंभीर दुर्घटनाओं को रोकने का प्रशंसनीय कार्य किया है। इनके प्रयासों से न केवल रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई बल्कि रेलवे संपत्ति की भी सुरक्षा हुई। रेल प्रशासन कर्मचारियों के समर्पण, तत्परता एवं कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करता है और भविष्य में भी इसी प्रकार कर्तव्य के प्रति समर्पित रहने हेतु प्रेरित करता है। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री पंकज त्यागी ने कर्मचारियों के उत्साह, सजगता एवं समर्पण की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसके लिए रेलकर्मियों को निरंतर प्रशिक्षण एवं संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री विजय शंकर गौतम, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री रामेन्द्र पाण्डेय, मंडल परिचालन प्रबंधक श्री प्रमोद पंडित जाधव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
