27 संदिग्ध नंबर बंद, 12 बैंक खातों पर रोक..
भोपाल 8 नवंबर 2025। प्रदेश में बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने एक बड़ा संयुक्त अभियान चलाया है। हाल ही में इंदौर, भोपाल और ग्वालियर में दर्ज शिकायतों में तेजी आने के बाद पुलिस ने 48 घंटे की कार्रवाई के दौरान 27 संदिग्ध मोबाइल नंबर बंद करवाए और 12 फर्जी बैंक खातों को फ्रीज़ कराया।
पुलिस के अनुसार ज्यादातर मामले
• KYC अपडेट
• बिजली बिल काटने का डर
• बैंक खाते ब्लॉक होने
• ऑनलाइन पार्ट-टाइम जॉब
• फर्जी निवेश योजनाओं
से जुड़े थे।
ADG साइबर सेल ने बताया कि कई शिकायतों में एक ही कॉल सेंटर जैसी गतिविधियों के निशान मिले हैं। कई संदिग्ध नंबर बिहार, झारखंड और दिल्ली से संचालित बताए जा रहे हैं, जिन्हें ट्रैक करने की प्रक्रिया चल रही है।
प्रदेश पुलिस ने सभी जिलों में निर्देश जारी किए हैं कि साइबर शिकायतों पर अब पहले 6 घंटे में प्राथमिक कार्रवाई अनिवार्य होगी। जनता को सलाह दी गई है कि किसी भी लिंक या ऐप को डाउनलोड करने से पहले अच्छी तरह जांचें और किसी भी तरह का ओटीपी/बैंक डिटेल साझा न करें।
राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम ने बताया कि पिछले एक महीने में 1.2 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी को रोकने में सफलता मिली है। पुलिस ने कहा कि जागरूकता और तेज प्रतिक्रिया से ऐसे अपराधों को काफी कम किया जा सकता है।
