पुलिस ने बनाई 3 टीमें, 48 कैमरों की फुटेज खंगाली..
ग्वालियर। शहर में चेन स्नैचिंग और मोबाइल झपटमारी की घटनाएँ बढ़ने के बाद पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। पिछले दो सप्ताह में हजीरा, लश्कर और फूलबाग इलाके से ऐसी 4 घटनाओं की शिकायतें दर्ज हुईं।
नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्राइम ब्रांच, सिविल लाइन और बहोड़ापुर थाने की 3 संयुक्त टीमें बनाई गई हैं।
पुलिस ने 48 CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली है और दो संदिग्ध युवकों की गतिविधियाँ सामने आई हैं। फुटेज को आधार बनाकर उनकी पहचान की जा रही है। पुलिस ने बताया कि ज्यादातर वारदातें शाम 6 से 9 बजे के बीच हुईं, जब बाजारों में भीड़ रहती है और संकरी गलियों से बाइक आसानी से निकल जाती है।
इसके तहत पुलिस ने निर्णय लिया है:
• शाम के समय मार्केट एरिया में अतिरिक्त गश्ती
• बाइक चेकिंग अभियान तेज
• हॉट-स्पॉट क्षेत्रों में 24×7 निगरानी
• स्ट्रीट लाइट खराब रहने वाले स्थानों की सूची निगम को सौंपी जाएगी
व्यापारियों और स्थानीय निवासियों ने पुलिस की कार्रवाई का स्वागत किया है और कहा कि लगातार निगरानी रखी जाए तो घटनाएँ कम होंगी। पुलिस ने दावा किया कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और शहर में शांति व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाएगी।
