कैलाशवासी श्री देवेन्द्र भाई साहब की प्रेरणादायक विरासत हम सभी के लिए एक आदर्श है – ऊर्जा मंत्री, श्री तोमर
ग्वालियर 09 दिसम्बर 2025। कैलाशवासी श्री देवेन्द्र भाई साहब की प्रेरणादायक विरासत हम सभी के लिए एक आदर्श है। उनके अधूरे सपनों को साकार करना और जनसेवा के प्रति समर्पित के लिए हम सभी कटिबद्ध हैं। यह बात ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के ज्येष्ठ भ्राता श्री देवेन्द्र सिंह तोमर की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी समाधि स्थल पुरानी छावनी अटल द्वार की समीप आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मौजूद परिजनों एवं वक्ताओं से कही। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के परिवार के सभी सदस्यों श्री सतेन्द्र सिंह तोमर, श्री रिपुदमन सिंह तोमर (सागर भैय्या), श्री सूर्य प्रताप सिंह तोमर (हितांशु भैय्या) के अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेताओं, सामाजिक संगठन, स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों, नगर के वर्तमान और पूर्व पार्षदों ने श्री देवेन्द्र सिंह तोमर की समाधि पर सीताराम धुन का वाचन किया तदोपरान्त सभी ने कैलाशवासी श्री देवेन्द्र सिंह तोमर की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि सभा में ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपने ज्येष्ठ भ्राता के विचारों, कार्यशैली और उनके साथ बिताए पलों का स्मरण करते हुए कहा कि उनकी विरासत प्रेरणादायक है और उनके अधूरे सपनों को पूरा करना उनका संकल्प है। उन्होंने कहा कि देवेन्द्र भाई साहब ने सदैव जनता के हितों के लिए लड़ाई लड़ी। जनता से उनका जीवंत रिश्ता बना रहा। वह सही मायनों में सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास के लिए प्रतिबद्ध थे। व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाएं, मेरा तेरा उनसे कोसों दूर था। राजनीतिक जीवन में वह हर किसी के लिए सहज और सुलभ रहे।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष रहते हुए देवेन्द्र भाई साहब का हमेशा से सुशासन पर जोर रहा। उन्होंने ग्वालियर को विकसित शहर बनाने के लिए विदेश यात्राएं भी की और वहां के अनुभवों को नगर निगम परिषद की चर्चाओं में साझा किया। उन्होंने कहा कि देवेन्द्र भाई साहब हमेशा ग्वालियर के नागरिकों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं दिलाने के लिए कटिबद्ध रहे और शहर को कैसे ज्ञविकसित और सर्व सुविधायुक्त बनाया जाए, यह उनकी प्राथमिकता थी। इस दिशा में उन्होंने काफी कुछ किया। वह राजनीतिक क्षेत्र में हमेशा निर्विवाद रहे, देवेन्द्र भाई साहब आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनके कार्य, समाज के लिए उनकी प्रतिबद्धता, जनसेवा आज भी हमें उनसे रूबरू कराते हैं।

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि देवेन्द्र भाई साहब स्पष्टवादी थे, वह किसी भी बात को बिना किसी लाग लपेट के दो टूक शब्दों में कहना और सुनना पसन्द करते थे। वह हमेशा समय का विशेष ध्यान रखते थे। यही वजह रही है कि वह हमेशा हर काम निर्धारित समय में करने के पक्षधर रहे। वह नित नए-नए विचारों पर गंभीरता के साथ अध्ययन करने के उपरांत अमल में लाते थे। उनका कार्यकर्ताओं के साथ जुड़ाव इतना अधिक था कि हर कार्यकर्ता के सुख-दु:ख में सदैव उससे जुड़े रहते थे।
