ग्वालियर। आर्यावर्त सेना के जिला अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव के सशक्त नेतृत्व में आज 20 जनवरी को थाटीपुर स्थित विवेकानंद चौराहा जन-जागरूकता का केंद्र बन गया। आर्यावर्त सेना द्वारा आयोजित इस व्यापक अभियान में स्वदेशी अपनाने, स्वच्छता को जीवन का आधार बनाने तथा सड़क सुरक्षा के लिए हेलमेट के अनिवार्य उपयोग का प्रभावशाली संदेश आमजन तक पहुँचाया गया। अभियान के दौरान पोस्टरों के माध्यम से दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों से सीधे संवाद कर सामाजिक जिम्मेदारियों का बोध कराया गया।
जिला अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्र निर्माण केवल नीतियों से नहीं, बल्कि नागरिकों की सोच और व्यवहार से होता है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि “यदि हमें अपने शहर को स्वच्छ, सुरक्षित और आत्मनिर्भर बनाना है, तो इसकी शुरुआत हमें अपने घर, अपनी गली और अपने आसपास से करनी होगी। स्वच्छता आदत बने, स्वदेशी हमारी पहचान बने और हेलमेट हमारी सुरक्षा का कवच बने—यही सशक्त समाज की पहचान है।”
आर्यावर्त सेना के पदाधिकारियों ने दुकानदारों और स्थानीय निवासियों से अपील की कि वे स्वदेशी उत्पादों को अपनाकर देश की आर्थिक मजबूती में योगदान दें और यातायात नियमों का पालन कर अपने जीवन की रक्षा करें। उन्होंने कहा कि हेलमेट का उपयोग केवल कानून नहीं, बल्कि परिवार के प्रति जिम्मेदारी है। इस अवसर पर आर्यावर्त सेना के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष अनिल सोनी, जिला मंत्री कृष्णा थानेश्वर, शिक्षक प्रकोष्ठ के महेश सक्सेना, अतुल सक्सेना, सौरव अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। सभी पदाधिकारियों ने पूरे उत्साह के साथ अभियान में भाग लेकर जनमानस को जागरूक किया।
अभियान के दौरान स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने भी बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई और स्वदेशी अपनाने, स्वच्छता बनाए रखने तथा हेलमेट के नियमित उपयोग का संकल्प लिया। आर्यावर्त सेना का यह जन-जागरूकता अभियान समाज में सकारात्मक परिवर्तन, जिम्मेदार नागरिकता और राष्ट्रहित की भावना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक प्रभावशाली और प्रेरणादायक पहल के रूप में देखा जा रहा है।
