उपभोक्ताओं को तुरंत नया बिजली कनेक्शन मिलेगा
विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक ने कहा है कि विद्युत उपभोक्ताओं को नया विद्युत कनेक्शन आसानी से मिल सके, इसके लिए कंपनी ने नये पोर्टल “सरल कनेक्शन पोर्टल” का क्रियान्वयन प्रारंभ कर विधिवत रूप से बहुत ही कम समय में नये कनेक्शन उपलब्ध कराना प्रारंभ कर दिया है। विद्युत वितरण कंपनी ने जानकारी दी है कि अब उपभोक्ताओं को नए कनेक्शन के आवेदन के लिए सभी आवश्यक जानकारी भरने और डिमांड नोट का ऑनलाइन भुगतान करने पर अनुबंध की शर्तें दिखाई जाएंगी, जिसे स्वीकार करने पर पोर्टल पर अनुबंध स्वत: निष्पादित हो जाएगा। आवेदकों को इस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन के साथ अपना फोटो, पहचान पत्र, स्वामित्व दस्तावेज और परीक्षण रिपोर्ट अपलोड करना आवश्यक होगा। पोर्टल के माध्यम से आवेदक को आवेदन अपूर्ण होने पर अस्वीकृत होने की स्थिति में पंजीकरण शुल्क के अलावा अन्य जमा शुल्क तुरंत ऑनलाइन खाते में जमा कर दिया जाएगा।
कंपनी द्वारा इस प्रक्रिया में लगने वाले समय को कम करने के लिए “सिंपल कॉम्बिनेशन पोर्टल” https://saralsanyojan.mpcz.in:8888/home लागू किया गया है।