भोपाल 6 अप्रैल 2024।काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आज सुबह 11 बजे कक्षा 10वीं—12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इसमें भोपाल की मंजिष्ठा राय ने 12वीं में एमपी टॉप किया। मंजिष्ठा ने ह्यूमैनिटीज सब्जेक्ट में 98.75% अंक हासिल कर प्रदेश में टॉप किया है।
वे भोपाल के बिलाबॉन्ग हाई इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा हैं। उन्होंने 10वीं में भी टॉप किया था। मंजिष्ठा के माता पिता दोनों ही पुलिस सर्विस में हैं। उनकी मां मंजुला मिश्रा पुलिस हेडक्वार्टर भोपाल में पदस्थ हैं और यह भी अपने छात्र जीवन में हमेशा टॉपर ही रही हैं। मंजिष्ठा केपिता मनीष राय भारतीय दूतावास, बैंकॉक में पदस्थ हैं वे भी हमेशा इस स्कूली शिक्षा और विश्वविद्यालय में टॉपर रहे।
CLAT 2024 भी किया पास
मंजिष्ठा राय CLAT 2024 (कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट) भी अच्छे अंकों से पास किया है। उनका सिलेक्शन देश के प्रतिष्ठित नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLSIU) बैंगलोर में पक्का हो गया है। मंजिष्ठा अब लॉ की पढ़ाई के लिए बैंगलोर जाएंगी।
मंजिष्ठा राय पढ़ाई में शुरु से अच्छी रही हैं। ICSE Board से ही 2022 में 10वीं में भोपाल के बिलाबॉन्ग हाई इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई करते हुए वे स्कूल में 98.6% अंक प्राप्त करके टॉप 3 स्टूडेंट में रहीं थी।