रेत के अवैध उत्खनन में लिप्त दो पण्डुब्बियाँ जब्त
अवैध उत्खनन में लिप्त लोगों के खिलाफ खनिज अधिनियम एवं अन्य प्रावधानों के तहत कार्रवाई भी होगी
ग्वालियर 22 जून 2024/ रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन व भण्डारण को रोकने के लिये जिले में सख्ती के साथ विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इस कड़ी में जिला प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार को भितरवार तहसील के ग्राम नजरपुर के समीप स्थित पार्वती नदी में छापामार कार्रवाई की। टीम ने अवैध उत्खनन में लिप्त दो पण्डुब्बियाँ जब्त की हैं।
एसडीएम भितरवार श्री देवकीनंदन सिंह ने बताया कि संयुक्त टीम ने पण्डुब्बियाँ जब्त करने के साथ-साथ रेत के अवैध उत्खनन में उपयोग में लाई जा रही अन्य मशीनरी नष्ट कराई। साथ ही रेत के अवैध उत्खनन में लिप्त लोगों के खिलाफ खनिज अधिनियम एवं शासन के अन्य प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन व भण्डारण के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
शनिवार को कार्रवाई के लिये गई टीम में भितरवार के एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार एवं थाना प्रभारी बेलगढ़ा सहित राजस्व, पुलिस व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी – कर्मचारी शामिल थे।