ग्वालियर 24 जून 2024। स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान का जिला विचार एवं प्रशिक्षण वर्ग आज लाल टिपाराआदर्श गौशाला में आयोजित हुआ ।
विचार वर्ग के उद्घाटन सत्र में लाल टिपारा गौशाला के स्वामी ऋषभ देवानंद जी एवं विक्रांत यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर डॉ वीर नारायण जी का उद्बोधन प्राप्त हुआ ।स्वामी ॠषभ देवानंद जी ने स्वदेशी के महत्व एवं गांव में रोजगार हेतु गौ एवं कृषि क्षेत्र में रोजगार के महत्व एवं सुधार की आवश्यकता बताई ।
विक्रांत यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर डॉ वीर नारायण जी ने उपरोक्त प्रशिक्षण वर्ग गांव में आयोजित करने हेतु जन अभियान एवं चलो गांव की ओर अभियान चलाने हेतु बात कही ।इसी सत्र में डॉ दीपक पाण्डे जी संयुक्त संचालक लोक शिक्षण ग्वालियर का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ ।
प्रथम सत्र में डॉ सर्वेश दीक्षित विभाग संयोजक ग्वालियर ने स्वदेशी जागरण मंच की विकास यात्रा पर महत्त्वपूर्ण विचार व्यक्त किये तथा वर्तमान मे स्वदेशी वस्तुओं का घर में प्रयोग करने हेतु स्वदेशी पत्रक वितरित किये ।एवं डॉ नवीन दुबे प्रांत विचार प्रमुख ने स्वावलंबन अभियान क्या है एवं वर्ष 2030 तक भारत को पूर्ण रोजगार युक्त एवं आर्थिक दृष्टि से विश्व गुरु बनाने की बात पर प्रकाश।डाला ।
द्वितीय सत्र में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री केशव पांडे जी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह श्री विजय दीक्षित जी का पाथेय प्राप्त हुआ श्री विजय दीक्षित जी ने पंच परिवर्तन विषय पर विचार रखें। एवं स्वदेशी पर्यावरण कुटुंब प्रबोधन एवं मानव का सामाजिक विकास स्वावलंबन का भाव जागृत करने हेतु कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन दिया तृतीयसत्र में
सत्र में श्री देवेश जी थापक जी द्वारा कार्यकर्ता का व्यवहार एवं श्री लोकेंद्र राजपूत जी ने स्वदेशी मेले तथा श्री विष्णु शर्मा जी ने स्वावलंबन केन्द्र ग्वालियर के कार्यों पर प्रकाश डाला। श्रीमती मीना सचान जी भाजपा
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ने स्वदेशी की आवश्यकता पर विचार रखे ।
चतुर्थ सत्र मेंअखिल भारतीय महिला सह प्रमुख स्वावलंबी भारत अभियान श्रीमती प्रतिभा चतुर्वेदी जी ने स्वावलंबी भारत बनाने में मातृशक्ति की भूमिका एवं आवश्यकता पर प्रकाश डाला
कार्यक्रम के समापन सत्र में जिला पंचायत सीईओ श्री विवेक कुमार जी (IAS ) ने स्वावलंबन की उपयोगिता विश्व व्यापार बाजार में किस प्रकार हो विचार रखें इस सत्र में भारतीय मजदूर संघ के विधि प्रकोष्ठ प्रमुख श्री सुधीर चतुर्वेदी जी ने राष्ट्र ऋषि श्री दत्तोपंथ ठेंगड़ी जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला कार्यक्रम के समापन में श्री संजीव गोयल जी राष्ट्रीय परिषद सदस्य द्वारा जैविक उद्यमिता विषय पर कार्यकर्ताओं को जानकारी एवं मार्गदर्शन दिया ।
कार्यक्रम का संचालन देवेश थापक जी एवं लोकेंद्र राजपूत जी ने किया ।कार्यक्रम के मार्गदर्शन हेतु श्री राकेश शर्मा जी प्रान्त सह संयोजक एवं श्री सुरेश पाठक जी प्रांत कार्यकारिणी सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम सफल वनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की ।कार्यक्रम में 100 से अधिक संख्या मे कार्यकर्ता एवं अन्य लोग उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम के समापन सत्र उपरांत डॉ सर्वेश कुमार दीक्षित विभाग संयोजक ने पूज्य स्वामी जी एवं समस्त गौ सेवकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया ।समस्त कार्य कर्ताओं का व्यवस्थित कार्यक्रम आयोजित किये जाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया ।