मंडी सचिव सहित आला अधिकारियों को नहीं है जानकारी..
ग्वालियर। अभी तक आपने शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को भ्रष्टाचार में लिप्त होते देखा होगा लेकिन अब इनके हौसले इतने बुलंद है कि शासकीय संपत्ति को भी ये अपना समझ कर उसे किराए पर दे देते हैं।
ग्वालियर में ही एक ऐसा बड़ा मामला सामने आया है जहां लक्ष्मीगंज में स्थित शासकीय गल्ला मंडी में निवर्तमान सचिव गजेंद्र सिंह तोमर ने शासकीय मंडी परिसर में मोबाइल टावर लगवा दिया । जबकि नियम ये है कि किसी भी शासकीय परिसर में कोई भी कार्य किया जाता है तो सबसे पहले उसका ठहराव/ प्रस्ताव होकर कलेक्टर कार्यालय को जाता है और कलेक्टर की मंजूरी मिलने के बाद ही उस संपत्ति/भूमि को किसी को किसी भी उपयोग के लिए लीज अथवा किराए पर दिया जा सकता है मगर निवर्तमान सचिव गजेंद्र सिंह तोमर ने निजी लाभ के चलते नियम कायदे की परवाह किए बिना मंडी परिसर में मोबाइल टावर लगवा दिया। जिसका आज दिनांक तक न तो कोई किराया तय हुआ और ना ही मंडी के राजस्व में जमा कराया जा रहा है फिर आखिर कर यह किराया कहां और किसकी जेब में जा रहा है?
वर्तमान मंडी सचिव कदम सिंह से सवाल करने और उन्होंने कहा कि “मुझे इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन गल्ला मंडी में टावर संबंधी कोई भी किराया नहीं आ रहा है”। साथ ही ग्वालियर सहित आसपास के क्षेत्र में आए दिन मिल रही टैक्स चोरी के बारे में मंडी सचिव कदम सिंह का कहना कि कोई शिकायत मिलती है तो कार्रवाई जरूर की जाएगी।
इनका क्या कहना है..
शासकीय मंडी परिषद में लगे मोबाइल टावर के बारे में जब मंडी सचिव कदम सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी ज्यादा जानकारी नहीं है मगर टावर संबंधी कोई भी किराया मंडी में नहीं आ रहा है इस बारे में जानकारी लेकर अवगत कराएंगे ...* कदम सिंह, मंडी सचिव ग्वालियर
ग्वालियर चंबल- संभाग कृषि उपज मंडी बोर्ड के संयुक्त संचालक आर पी चक्रवर्ती से टैक्स चोरी और अवैध मोबाइल टावर के बारे में सवाल पूछने पर उन्होंने टैक्स चोरी की शिकायत को स्वीकार करते हुए कहा कि इस पर हमारा उड़नदस्ता सतत रूप में काम करता है, टैक्स चोरी की शिकायत मिलती भी हैं अब उस पर और भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी। साथ ही मंडी परिसर में लगे अवैध टावर के बारे में श्री चक्रवर्ती ने युग क्रांति द्वारा जानकारी उपलब्ध कराने के बाद मंडी सचिव को नोटिस जारी कर जानकारी मांगी है ..* आर पी चक्रवर्ती, सयुक्त संचालक- कृषि उपज मंडी ग्वालियर चंबल संभाग