बजट सत्र खत्म होने के बाद राज्य सरकार जुटी प्रशासनिक सर्जरी में !

आईएएस और आईपीएस अफसरों की सूची बनकर तैयार

भोपाल 11 जुलाई 2024। मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र खत्म होने के बाद अब राज्य सरकार प्रशासनिक सर्जरी में जुट गयी है। मंत्रालय के विश्वस्त सूत्रों की माने तो एक ही जिले में दो साल से अधिक समय पूरा कर चुके कलेक्टर इस लिस्ट में शामिल है और ये लिस्ट मुख्य सचिव को भेजी जा चुकी है।

मुख्य सचिव के बाद सूची मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी और मुख्य मंत्री डॉ मोहन यादव की मोहर के बाद कभी भी जारी हो सकती है। सूत्रों के मताबिक सबसे पहले कलेक्टर, संभाग आयुक्त और निगम मंडल के प्रबंध संचालक एवं सचिवालय के अधिकारियों के फेरबदल की लिस्ट जारी होगी। आईएएस अफसरों की पहली सूची में आधा दर्जन से ज्यादा कलेक्टर, दो संभाग आयुक्त एवं मंत्रालय में पदस्थ एक दर्जन से ज्यादा अपर सचिव, सचिव और प्रमुख सचिव के नाम शामिल हैं।

आईएएस अफसर की सूची में जिला धार, सागर, बालाघाट, सतना, छतरपुर, राजगढ़, बड़वानी एवं डिंडोरी जिले के कलेक्टर बदले जा सकते है साथ ही दो दर्जन से ज्यादा आईपीएस अफसरों के फेरबदल होने की प्रबल संभावना है।