छात्र संगठन 15 जुलाई को करेगा मुख्यमंत्री निवास का घेराव
भाराछा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरूण चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित वरिष्ठ नेता रहेंगे उपस्थित
भोपाल, 14 जुलाई 2024। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र की अग्निवीर योजना, नर्सिंग एवं नीट घोटाला सहित छात्र संघ के चुनाव कराये जाने की मांग को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन मप्र के तत्वावधान में सोमवार, 15 जुलाई, 2024 को पूर्वान्ह 11 बजे से शिवाजी नगर स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के सामने मप्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जंगी प्रदर्शन एवं मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जायेगा।
श्री चौकसे ने बताया कि प्रदर्शन एवं मुख्यमंत्री निवास घेराव कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरूण चौधरी, राष्ट्रीय सचिव महावीर गुर्जर और रितु बराला, पूर्व मंत्री मुकेश नायक, सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व विधायक कुणाल चौधरी, एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्षद्वय पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े और मंजुल त्रिपाठी, विवेक त्रिपाठी, रवि परमार विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
श्री चौकसे ने बताया कि देश की सेवा कर आमजन को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने वाले डॉक्टर, और सीमा पर सैनिकों के साथ कुठाराघात कर अग्निवीर योजना लाने वाली केंद्र की भाजपा सरकार और नीट एवं नर्सिंग घोटाले में केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदेश स्तरीय जंगी प्रदर्शन रखा गया है। साथ ही साथ प्रदेश में विगत कई वर्षों से कालेजों में छात्र संघ के चुनाव सरकार द्वारा बंद कर दिये गये हैं, जिससे छात्र राजनीति को समाप्त कर दिया गया है। कॉलेजों में पुनः छात्र संघ चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराये जाने की मांग को लेकर प्रदेश स्तरीय जंगी प्रदर्शन एवं मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जायेगा, जिसमें प्रदेेश भर के भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश, जिला, ब्लाक से छात्र नेता और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता भोपाल पहुंचेंगे और कार्यक्रम में शामिल होंगे।