hacklink al
jojobet girişjojobetjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobet girişjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişholiganbetjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişholiganbetholiganbet girişpadişahbetpaşacasinograndpashabetjojobetjojobet girişcasibom girişcasibom girişcasibom girişcasibom girişkralbetkingroyalmatbetmatbet girişmatbet güncel girişmatbetmatbet girişmatbet güncel girişholiganbetholiganbet girişholiganbet güncel girişholiganbetholiganbet girişholiganbet güncel girişholiganbet girişnakitbahisnakitbahis girişnakitbahisnakitbahis girişnakitbahisnakitbahis girişmatbetmatbet girişcasibomcasibom girişkavbetkavbet girişkavbet güncel girişholiganbetholiganbet girişholiganbet güncel giriş

केन्‍द्रीय गृह मंत्री व मुख्‍यमंत्री द्वारा प्रदेश के 55 प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का किया शुभारंभ

प्रदेश स्‍तरीय कार्यक्रम का इंदौर से दिखाया गया लाइव प्रसारण

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर द्वारा गुना में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का किया गया शुभारंभ

मंत्री ने पहनाई प्राचार्य को माला, गुरूजन के रूप में किया सम्‍मान

कॉलेज के विधार्थियों को मिलेगी बस सुविधा, मंत्री द्वारा हरी झण्‍डी दिखाकर बस को किया रवाना

गुना 14 जुलाई 2024। मध्‍यप्रदेश शासन उच्‍च शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश में उत्कृष्ट, गुणवत्तापरक, समग्र, समावेशी और रोजगारोन्मुखी शिक्षा के लिये प्रदेश के 55 जिलों के महाविद्यालयों को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में उन्नयन कर जुलाई 2024 से प्रारंभ आज किया गया है। प्रदेश के सभी जिलों के 55 प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में अधोसंरचना विकास, भवन विस्तार, लैब उपकरण, पुस्तकालय, खेल सुविधाएं, फर्नीचर आदि सुविधाओं के लिए शासन द्वारा राशि स्‍वीकृत की गई है।

इसी क्रम में आज प्रदेश स्‍तरीय कार्यक्रम ‘प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस’’ के शुभारंभ के अवसर पर केन्‍द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह व प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा इंदौर में आयोजित महत्‍वाकांक्षी कार्यक्रम ‘’एक पेड़ मां के नाम’’ के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण के लिए 11 लाख पौधों का रोपण किया गया। इसके बाद प्रदेश के सभी 55 जिलों में ‘’प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस’’ इंदौर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला व वाणिज्‍य महाविद्यालय से शुभारंभ किया, जिसका सीधा प्रसारण जिले के सभी महाविद्यालयों में दिखाया गया।

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर द्वारा गुना में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का किया गया शुभारंभ

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस गुना के उद्घाटन से पूर्व महाविद्यालय की एनसीसी इकाई द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री म.प्र. शासन श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद अतिथियों द्वारा मुख्‍य द्वार पर फीता काटकर का प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ किया। अब पीजी महाविद्यालय ‘’प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस’’ के नाम से जाना जायेगा।

आज के कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, अध्यक्षता विधायक गुना श्री पन्नालाल शाक्‍य, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरविंद धाकड़, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता अरविन्‍द गुप्ता, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री धरम सोनी, बीजेपी ज़िलाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सिकरवार, जनभागीदारी अध्यक्ष श्री आशीष मंगल सहित अन्‍य जनप्रतिनिधियों के आतिथ्‍य में कार्यकम का शुभारंभ हुआ, इस दौरान कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सिन्हा, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रथम कौशिक, प्राचार्य प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस गुना श्री बी.के.तिवारी सहित बड़ी संख्‍या में जनप्रतिनिधिगण, गणमान्‍य नागरिक एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

जिला स्‍तरीय पर आयोजित कार्यक्रम शासकीय पी.जी. कॉलेज महाविद्यालय गुना को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में उन्‍नयन किया गया है, जिसका शुभारंभ आज ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्‍न सिंह तोमर सहित जिले के अन्‍य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्‍वती पूजन, स्‍वागत गीत के माध्‍यम से किया गया। स्‍वागत भाषण प्राचार्य श्री बी.के.तिवारी द्वारा दिया गया, जिसमें उन्‍होंने बताया कि गुना कॉलेज में लगभग 18 हजार विधार्थी अध्‍ययन करते हैं। इस अवसर पर आज ही हिन्‍दी ग्रंथ अकादमी द्वारा संचालित काउंटर का लोकार्पण एवं भारतीय ज्ञान परम्‍परा प्रकोष्‍ठ का फीता काटकर मंत्री श्री तोमर द्वारा किया गया, साथ ही बच्‍चों के लिए बस की सुविधा उपलब्‍ध करायी जा रही है। आज इस अवसर पर पधारे सभी अतिथिगणों का हार्दिक स्‍वागत, वंदन एवं अभिनंदन।

गुना विधायक श्री पन्‍नालाल शाक्‍य द्वारा कॉलेज के शुभारंभ पर सभी उपस्थित छात्रों को बधाई दी और कहा कि आज पर्यावरण को लेकर सारा विश्‍व चिंता कर रहा है। पर्यावरण प्रदूषण से बचने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिये और अवैध रूप से नदियों-नालों को अतिक्रमण से मुक्‍त कराकर जल संरक्षण के प्रति सजग रहना चाहिये।

मंत्री ने पहनाई प्राचार्य को माला, गुरूजन के रूप में किया सम्‍मान

इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने अपने उद्बोधन के दौरान प्राचार्य श्री तिवारी का फूल-माला से स्‍वागत किया गया और उपस्थित सभी को दण्‍डवत प्रणाम किया और कहा कि विद्यालयों में जो गुरूजन हैं, यह सभी कल का भविष्‍य तैयार करते हैं। इस दौरान बच्‍चों से कहा कि अपनी इच्‍छानुसार अपना लक्ष्‍य निर्धारित करें और अपने माता-पिता का सपना साकार करें और अपने बुजुर्गो से आर्शीवाद लेना सीखो। जो भी बनना है उसके लिए खूब मेहनत करें।

इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि, भविष्‍य में जब भी कोई कार्यक्रम तय हो उसमें चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जावे, जिसमें बच्‍चों को क्रमश: प्रथम पुरूस्‍कार 51 हजार, द्वितीय पुरूस्‍कार 31 एवं तृतीय पुरूस्‍कार 21 हजार रूपये रखा जावेगा। गुना के लोकप्रिय सांसद व केन्‍द्रीय मंत्री श्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया एवं जनप्रतिनिधियों की भावना एवं इच्‍छा के अनुरूप मैं सदैव कार्य करने के लिए तत्‍पर हूं। इन प्रतियोगिताओं के प्रमाण पत्र माननीय सांसद जी के द्वारा प्रदान कराएंगे।

कॉलेज के विधार्थियों को मिलेगी बस सुविधा, मंत्री द्वारा हरी झण्‍डी दिखाकर बस को किया रवाना

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में जिला मुख्‍यालय के छात्रों के लिए बस की सुविधा उपलब्‍ध करायी जायेगी, कॉलेज प्रशासन द्वारा प्राइवेट बस के साथ अनुबंध किया गया है, जो छात्रों की मांग एवं सुविधानुसार निर्धारित रूट पर चलेगी, जिससे कॉलेज के विधार्थियों को आने-जाने में सुविधा होगी। आज कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री जनप्रतिनिधि द्वारा बस को हरी झण्‍डी दिखाकर रवाना किया गया।

कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय परिसर में जनभागीदारी के अध्‍यक्ष श्री अशीष मंगल व प्राचार्य सहित एनसीसी कैडेट्स द्वारा महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रिचा जैन सहायक प्राध्‍यापक एवं आभार एनसीसी अधिकारी डॉ. मनोज भिरोरिया द्वारा किया गया।