गुरुपूजन कार्यक्रम: अशोका ग्लोबल स्कूल की प्रस्तुति..
अंबाह/ मुरैना 20 जुलाई 2024। सीबीएसई मान्यता प्राप्त अशोका ग्लोबल स्कूल अम्बाह में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर संत महात्माओं एवं वरिष्ठ शिक्षकों का शाल श्रीफल और पुष्पहारों से सम्मान किया गया ।विद्यालय के नन्हें मुन्ने छात्र छात्राओं ने गुरु और गुरु मां की वेश-भूषा धर कर गुरुकुल परम्परा का जीवंत रूप प्रस्तुत किया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने मधुर भजनों की प्रस्तुति भी दी । जिन्हें सुनकर कार्यक्रम में मौजूद लोग मंत्रमुग्ध होते नजर आए।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूठ मंदिर के महंत जी पधारे। उन्होंने इस अवसर पर गुरु महिमा से सम्बंधित अनेक कहानियां सुनाईं तथा छात्र छात्राओं से अपने गुरुओं का सम्मान करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का आव्हान किया। कार्यक्रम में आचार्य एवं वरिष्ठ अध्यापक धर्मेन्द्र सिंह तोमर ने भी गुरु महिमा का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि हमारे धर्म ग्रंथों में तो गुरु को भगवान से भी बढ़ कर बताया गया है। अतः हमें अपने गुरुओं का कभी भी अनादर नहीं करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय संचालक अनुराग सिंह तोमर ने बच्चों एवं अतिथियों को भोजन प्रसादी ग्रहण कराया एवं कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा।