ग्वालियर 6-अगस्त-2024। ग्वालियर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड की आज मंगलवार को बोर्ड मीटिंग कमांड कंट्रोल सेंटर में सम्पन्न हुई। बैठक में ग्वालियर स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत किये जा रहे विकास कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा संचालक मंडल द्वारा की गई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, निगमायुक्त श्री हर्ष सिंह, बोर्ड मीटिंग में निदेशक मंडल के निदेशक श्री प्रशान्त मेहता, सीईओ स्मार्ट सिटी श्रीमती नीतू माथुर, सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे। वही केंद्र शासन के नॉमिनी श्री भानु प्रताप सिंह भदौरिया व बोर्ड के अन्य सदस्यो ने भी वीडियो कॉनफ़्रेंसिंग के माध्यम से अपनी भागीदारी दी।
बैठक की शुरुआत मे बोर्ड मे शामिल नये नाँमिनी बोर्ड डायेरेक्टर्स का बोर्ड मे शामिल होने पर स्वागत किया गया। जिसके बाद पिछली बोर्ड बैठक के बिन्दूओ पर चर्चा के साथ स्मार्ट सिटी द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यो की प्रगति की विस्तृत जानकारी से निदेशक मंडल को अवगत कराया गया। बैठक मे सर्वप्रथम पिछली बोर्ड बैठक मे तय बिन्दूओ पर चर्चा की गई। स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीतू माथुर द्वारा बोर्ड को बिंदू बार विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। श्रीमती माथूर द्वारा ऐसे प्रोजेक्ट जिनका पूर्व मे बोर्ड द्वारा सहमती ली गई थी उन प्रोजेक्टो को लेकर टेंडर प्रक्रिया के बारे मे भी बोर्ड को विस्तार से जानकारी दी गई। बोर्ड के सभी सदस्यो ने पिछली बोर्ड बैठक मे अनुमती लेकर शुरु की गई नई परियोजनाओ के कार्य को गुणवत्ता के साथ समय सीमा मे पूरे किये जाने पर बल दिया। बैठक मे विभिन्न परियोजना मे वेरियेशन को लेकर भी विस्तृत रुप से चर्चा की गई।
बैठक मे कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने कहा कि पीडीएमसी द्वारा बनाई जा रही परियोजनाओ की कार्ययोजना को विस्तार से निरीक्षण करके बनाये ताकि आगे चलकर किसी भी तरह का कोई वेरियेशन ना निकले वही उन्होने आईएसबीटी परियोजना के बिलो मे वेरियेशन को लेकर यूएडीडी स्तर पर कमेटी गठित कर उसकी जांच अनुशंसा पर वेरियेशन बिलो को स्वीकृत करने के लिये निर्देशित किया।
बैठक मे आईसीसीसी आँपरेशन एंड मेनटेनेंस एंजेसी रखने को लेकर भी बोर्ड के समक्ष जानकारी दी गई जिस पर बोर्ड ने निर्धारित प्रक्रिया अपनाते हुये इसे सैद्धांतिक रुप से अपनी स्वीकृति प्रदान की। वही सीसीटीवी सर्विलेंस परियोजना की निविदा प्रक्रिया पर बोर्ड के सदस्यो ने अन्य स्मार्ट सिटी से फीडबैक लेकर इस प्रक्रिया को करने का सुझाव दिया।
बैठक के अंत मे बोर्ड के सदस्यो नें ग्वालियर शहर मे स्मार्ट सिटी द्वारा प्रगतिरत कार्यो को जल्द से जल्द गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के लिये निर्देशित किया औऱ लिये जा रहे नये कार्यो की विस्तृत कार्ययोजना बनाने के लिये स्मार्ट सिटी को निर्देशित किया।