बुंदेलखण्ड ऐकता मंच तथा विरासत बचाओ मंच के तत्वाधान में खुदीराम बोस की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजली एवं तुलसी जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया..
भोपाल 11 अगस्त 2024। बंदेलखण्ड ऐकता मंच तथा विरासत बचाओ मंच के तत्वधान में आज महान स्वतंत्रता संग्रामी खुदीराम बोस की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजली दी गई तथा उनको याद किया गया कि 18 वर्ष 8 महीने की आयु में उनको फांसी की सजा दी गई थी फॉसी के समय उनके हाथ में गीता थी तथा उन्होंने खुशी खुशी मौत को गले लगा कर शहीद हो गये।तुलसी जयंती के अवसर पर गोस्वामी तुलसी दास के द्वारा रचित रामचरित मानस एवं विनम्र पत्रिका श्री हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, दोहावली, कवितावली पर विचार गोष्ठी में विचार व्यक्त किये तथा भाग लिया श्री.पी.एस. बुंदेला, अध्यक्ष विरासत बचाओ मंच श्री. विजय दूबे अध्यक्ष बुदेलखण्ड ऐकता मंच श्री जी.एल. यादव कार्यकारी अध्यक्ष विरासत बचाओं मंच तथा श्री अरूण सोनी सचिव बुंदेलखण्ड ऐकता मंच श्री हर्ष लटोरिया सचिव विरासत बचाओ मंच श्री आलोक खरे संरक्षक श्री रोशन लाल सह सचिव श्री प्रतिपाल सिंह संगठन सचिव श्री रजनीश सोनी उपाध्यक्ष श्री एस. के. खरे कोषाध्यक्ष श्री सतेंद्र साहू प्रवक्ता बुंदेलखण्ड एकता मंच, विरासत बचाओं मंच के पदाधिकारी ने यह भी निर्णय लिया की शीघ्र महापौर श्रीमती मालती राय से मिलकर जें. कें.रोड को महाराजा छत्रसाल रोड, करने हेतु ज्ञापन दिया जावेगा तथा म.प्र. के किले, बावडी, हवेली महापुरूषों के गौरव को बचाने हेतु मंच के माध्यम से राज्य सरकार तथा केंद्रीय सरकार को रख रखाव तथा आने वाली पीढी स्वतंत्रता संग्रामी तथा देश के गौरवों को जाने तथा उनके त्याग, बलिदान तथा उनकी वीरता के संबंध में उनका इतिहास की जानकारी समझें इसके लिये बुंदेलखण्ड एकता मंच तथा विरासत बचाओं मंच संयुक्त रूप से प्रयास करेंगें।
प्रवक्ता सत्येंद्र साहू ने कहा कि बुंदेलखंड के लोग भोपाल में रह रहे हैं उनका एक बुन्देली मिलन समारोह आयोजित किया जाए। एवम माह में एक बैठक बुलाई जाए।तथा निम्न पदअधिकारी बैटक में श्री आर.एस. कुम्भकार संरक्षक श्री नेम सिंह राजपूत , आलोक खरे,सह सविच बुंदेलखण्ड एकता मंच श्री.के. के. सिंह चंदेल संगठन सचिव श्री शैलेंद्र सिंह बुंदेला संगठन सचिव श्री पुरूषोत्तम श्री वास प्रवक्ता विरासत बचाओ मंच श्री शंकर सिंह बुदेला संगठन सचिव की उपस्थिति रही।