ग्वालियर। ग्वालियर में संपन्न हुए रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव में उद्योग के लिए स्वर्णिम अवसरों का अपना मध्य प्रदेश रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव की अभूतपूर्व सफलता के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी आभार प्रदर्शित इस बड़े विज्ञापन में मुख्यमंत्री मोहन यादव के स्थान पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिधिया और केंद्रीय मंत्री सिंधिया के बाजाय मुख्यमंत्री का फोटो लगाया गया। किसी भी समाचार पत्र में प्रकाशित विषय वस्तु को न्यायालय भी साक्ष्य के रूप में स्वीकार करता है तो फिर विश्र की इतनी विशाल पार्टी एवं स्वयंभू मानने वाले इस तरह के अखबार से ऐसी भयंकर भूल होना एक बड़ा सवाल है?
इस अभूतपूर्व कार्यक्रम की तैयारी में पार्टी और सरकार एवं स्थानीय प्रशासन तकरीबन एकमाह से जोर- शोर के साथ तैयारी में जुटा हुआ था कार्यक्रम तो सफल रहा मगर इस आभार प्रदर्शित विज्ञापन ने पार्टी की भद्द पीट दी। पार्टी स्तर पर कुछ वरिष्ठ जन इस मानव त्रुटि बता रहे हैं वही साथ ही संभागीय एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी ये “अपना मामला नहीं है स्थानी लेवल पर हुआ है” कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं हालांकि इन्होंने ये भी कहा कि विषय की गंभीरता के आधार पर संगठन में इस पर खासा विमर्श चल रहा है।