संबंधित अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश..
भोपाल/ डिंडोरी। कलेक्टर हर्ष सिंह ने अपने जबरदस्त निरीक्षण अभियान में आज गुरुवार को निर्माणाधीन सीएम राइज विद्यालय भवन का निरीक्षण किया। नरिया में आठ ब्लॉक सीएम राइज विद्यालय भवन का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें प्रयोगशालाएँ, कक्षाएँ, खेल के मैदान आदि शामिल हैं। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने उक्त भवन का निरीक्षण कर निर्माण कार्य का जायजा लिया। जिसमें कहा गया था कि बिल्डिंग का स्ट्रक्चरल काम ठीक से नहीं किया गया था. प्लास्टर और फ्लोरिंग का काम चल रहा है. कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने संबंधित अधिकारियों से निर्माण कार्य की गुणवत्ता, लैब रिपोर्ट, बाउंड्री निर्माण की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को भवन के लिए स्वीकृत लैब रिपोर्ट की लगातार समीक्षा करने और समय सीमा के भीतर निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत सुश्री विमलेश सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
निर्माणाधीन सीनियर बाल छात्रावास का निरीक्षण किया
कलेक्टर ने मुदकी बांध का निरीक्षण किया
नुनखां रैयत में पीएम जनमन आवास का किया निरीक्षण
कलेक्टर हर्ष सिंह ने धुआंधार निरिक्षण दौरे में आज ही ग्राम नुनखां रैयत में पीएम जनमन के तहत निर्मित आवास भवन का निरीक्षण किया। उक्त भवन हितग्राही अनिता बाई के नाम पर दर्ज है। जिन्होंने बताया कि भवन निर्माण के लिए उन्हें दो लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गयी थी।
श्री सिंह ने ग्रामीणों से चर्चा की और उन्हें शासकीय योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने आयुष्मान भारत कार्ड, पीएम जनमन आवास, नलजल योजना, शौचालय, किसान क्रेडिट कार्ड, पंचायत भवन आदि के बारे में जानकारी ली। जिसमें ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि शिविर द्वारा आयुष्मान भारत कार्ड बनाये गये हैं. नलजल योजना के तहत पेयजल की आपूर्ति की जा रही है।
कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम सचिव से पंचायत में चल रही गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिविर आयोजित कर सभी पात्र हितग्राहियों को शासन की प्रत्येक योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत सुश्री विमलेश सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।