ग्वालियर 24 सितंबर 2024। सोमवारर रात्रि डीडी नगर स्थित रामराजा ज्वेलर्स के मालिक के साथ तीन बदमाशों ने गोली मारकर लूट की वारदात कारित की ।
क्राइम ब्रांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शियाज़ एवं महाराजपुर नगर पुलिस अधीक्षक नागेंद्र की टीम की मेहनत रंग लाई जिसके चलते मुख्य आरोपी एवं उसके दो साथियों को एनकाउंटर के बाद गिरफ़्तार किया गया एक आरोपी पुलिस की गोली से घायल हुआ है। पुलिस महानिरीक्षक अरविंद सक्सेना एवं उपमहानिरीक्षक अमित सांघी की जोड़ी टीम को लगातार प्रोत्साहित करते रहे ।आठ घंटे के अंदर पूरा ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न करते हुए पूरा माल बरामद कर ग्राउंड की पूरी टीम ने शानदार काम किया ।
ग्वालियर पुलिस की बड़ी कामयाबी, 8 घंटे में मिली सफलता
