उद्देश्य युवा सामाजिक एवं जन कल्याण समिति और श्रीराम हिंदू उत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित हुई भव्य श्री राम बारात
भोपाल 8 अक्टूबर 2024। उद्देश्य युवा सामाजिक एवं जन कल्याण समिति और श्रीराम हिंदू उत्सव सांस्कृतिक समिति के तत्वाधान में आयोजित भव्य श्रीराम बारात भारत माता चौराहा से प्रारंभ हुई और करुणाधाम आश्रम, नेहरू नगर पर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ यात्रा के मार्ग में श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पर पुष्प वर्षा करके भव्य स्वागत किया और पूरे उत्साह के साथ इस धार्मिक आयोजन का हिस्सा बने।
संयोजक धीरज सिंह बाबू ने बताया कि बारात पीएंडटी चौराहा, गीतांजलि, गवर्नमेंट क्वार्टर, कोटरा मार्केट होते हुए आगे बढ़ी, जहां पर स्थानीय जनता और श्रद्धालुओं ने विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया। राम जी के रथ और बाहुबली हनुमान जी का विशेष आकर्षण पूरे मार्ग पर बना रहा। नाशिक बैंड के ढोल-तासों और जबलपुर से आई काली जी के नृत्य ने पूरे वातावरण को उत्सवमय बना दिया। भानपुर के प्रसिद्ध अखाड़े ने अपनी अद्भुत कला का प्रदर्शन किया, जिसे लोगों ने खूब सराहा।
यात्रा का समापन करुणाधाम आश्रम, नेहरू नगर पर हुआ, जहां श्रीराम-जानकी विवाह का आयोजन धूमधाम से किया गया। विवाह के उपरांत प्रसादी वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
संयोजक धीरज सिंह ‘बाबू’ ने बताया, “इस वर्ष भी श्रद्धालुओं की भारी संख्या ने राम बारात को सफल बना दिया। मार्ग में सभी स्थानों पर स्वागत की भव्य तैयारी की गई थी और सभी ने पूरे हर्षोल्लास के साथ इसमें भाग लिया।”
इस धार्मिक यात्रा के संरक्षक नरेंद्र त्रिपाठी, मनीष तिवारी, शैलेश पंत, देव शर्मा और अन्य युवाओं की टीम का मुख्य योगदान रहा ।