औचक निरीक्षण में स्वास्थ्य सुविधाओं व व्यवस्थाओं का किया अवलोकन, पांढुर्ना व सौसर बीएमओ को अस्पतालों में व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त रखने के दिए निर्देश
पांढुर्ना के सिविल अस्पताल में सफाई कार्य की अनियमितता पर संबंधित फर्म के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने के दिए निर्देश देकर व्यवस्था सुधारने कहा
प्रभारी मंत्री श्री तोमर ने पांढुरना जिले में किया विकास कार्यों की समीक्षा
अच्छे कार्यों को दिया प्रोत्साहन तथा लापरवाह अधिकारियों पर कार्यवाही के निर्देश दिए
पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिलें और बेहतर सुविधाएं मिले – प्रभारी मंत्री श्री तोमर
पांढुर्णा 8 अक्टूबर 2024 / जिला पांढुर्णा के प्रभारी मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर विगत दरमियानी रात्रि 3 बजे सिविल अस्पताल पांढुर्णा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ड्यूटी डॉक्टर उपस्थित पाये गये। प्रभारी मंत्री महोदय द्वारा 108 नंबर पर एंबुलेंस हेतु कॉल किया गया, जिस पर कॉल सेंटर से एंबुलेंस ग्राम सिवनी में खराब होना अवगत कराया गया। एंबुलेंस खराब होने की सूचना सिविल अस्पताल प्रबंधन को नही थी। माननीय के निरीक्षण के दौरान महिला वार्ड/चाईल्ड केयर वार्ड में अत्यंत गंदगी थी, इसी प्रकार पेयजल स्थल पर गंदगी पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बीएमओ पांढुर्णा डॉ.दीपेन्द्र सलामे को तत्काल व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने हेतु निर्देशित किया गया। पांढुर्ना सिविल अस्पताल में सफाई कार्य की अनियमितता पर प्रभारी मंत्री श्री तोमर ने संबंधित फर्म के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश देकर सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देष दिए।
प्रभारी मंत्री श्री तोमर ने सिविल अस्पताल सौसर पहुंचे। सिविल अस्पताल सौसर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रसूति वार्ड में भर्ती महिलाओं एवं उनके परिजनों से चर्चा करके ईलाज संबंधित जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान एन.आर.सी. कक्ष बंद पाये जाने से नाराजगी व्यक्त की जाकर बी.एम.ओ. सौसर को आम जनों को बेहतर चिकित्सा लाभ दिये जाने तथा किसी प्रकार की तकलीफ मरीजों को ना हो इस बात का ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया गया।
प्रभारी मंत्री श्री तोमर के निरीक्षण के दौरान बी.एम.ओ द्वारा जानकारी दी गई कि सिविल अस्पताल मे 07 कुपोषित बच्चे भर्ती कराये गये थे, किन्तु संबंधित डॉक्टर द्वारा दूरभाष पर 3 बच्चे भर्ती होना बताया, रजिस्टर देखने पर 2 बच्चे दर्ज पाए गए, गलत जानकारी देने पर प्रभारी मंत्री श्री तोमर द्वारा नाराज़गी व्यक्त की गई । प्रभारी मंत्री श्री तोमर द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामाकोना तहसील सौसर का निरीक्षण किया गया। जिसमें स्टाफ नर्स द्वारा दैनिक उपस्थिति रजिस्टर था ड्यूटी चार्ट का अवलोकन किया गया। प्रभारी मंत्री श्री तोमर द्वारा उपस्थिति पंजी के निरीक्षण में जो अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये, उन पर नियमानुसार कार्यवाही किये जाने के निर्देश बीएमओ सौसर को दिये गये।
प्रभारी मंत्री श्री तोमर द्वारा जिला स्तर के विभागीय अधिकारियों के साथ निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में कलेक्टर श्री अजय देव शर्मा, पुलिस अधीक्षक पांढुर्णा श्री सुंदर सिंह कनेश के साथ ही जिला स्तर के समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे|
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया गया है कि पीएम आवास योजना के लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को मिले, इस हेतु निरंतर भ्रमण करंे तथा शासन की योजनाओं का लाभ हर वर्ग के पात्र व्यक्तियों को दिलाना सुनिश्चित करें। साथ ही व्यक्तिगत शौचालय में लक्ष्य के अनुरूप सौसर एवं पांढुर्णा में अंतर का कारण जानना चाहा, जिस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी पांढुर्णा द्वारा बताया गया कि, जैसे-जैसे आवेदन प्राप्त होते है। उन्हें तत्काल पोर्टल पर दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाती है। शासन की समस्त योजनाओं का लाभ आमजनों को मिले, इस के लिए भी विशेष ध्यान देकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।
परियोजना अधिकारी शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा की जाकर प्रधानमंत्री आवास योजना, निर्माण कार्य की समीक्षा के साथ ही रोजगार लोन एवं पेयजल की समस्या पर चर्चा की गई। प्रभारी मंत्री श्री तोमर ने कहा गया कि, ऐसे व्यक्तियों का चयन कर सूची तैयार करें, जो लोन लेकर अपना भविष्य संवारना चाहते है। उन्हे शासन द्वारा प्रदत्त लोन संबंधी योजनाओं का लाभ देकर आत्मनिर्भर बनाया जाएं।
मानव सेवा परम धर्म की तर्ज पर उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि, धरातल स्तर पर सभी को शासन की योजनानुरूप जो व्यक्ति जिस योजना में पात्रता रखता हो, उसे किसी प्रकार की असुविधा ना हों एवं योजनाओं का समुचित लाभ मिले, इस दिशा में बेहतर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान माननीय द्वारा निर्देशित किया गया है कि, जिन ग्रामों में नल-जल योजनाओं का कार्य पूर्ण हो चुका है, उनका भौतिक सत्यापन कर ले तथा सुनिश्चित करें कि उन योजनाओं का लाभ आमजनता को प्राप्त हो रहा है या नही। उन्होंने कहा कि आगामी भ्रमण के दौरान वें स्वयं भौतिक सत्यापन करेंगे।
शिक्षा विभाग अंतर्गत पी.एम.श्री एवं सी.एम.राईज स्कूल की सूची उपलब्ध कराने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी पांढुर्णा/छिंदवाड़ा को निर्देशित कर अवगत कराया गया कि आगामी भ्रमण में किसी भी स्कूल का औचक निरीक्षण किया जावेगा।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुये उप-स्वास्थ्य केन्द्र सांईखेड़ा के भवन निर्माण के संबंध सीएमएचओ को तकनीकी अधिकारियों के साथ भवन का निरीक्षण करने एवं दोषी कर्मचारियों, उपयंत्री/ठेकेदार के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। साथ ही सौसर तथा पांढुरना सिविल अस्पताल के निरीक्षण में सुरक्षा व्यवस्था तथा सफाई व्यवस्था संतोषप्रद नही पाये जाने से प्रभारी मंत्री श्री तोमर द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुये शीघ्र कार्यवाही कर व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पांढुर्णा/छिंदवाड़ा को निर्देशित किया गया। उक्त स्थति के लिए सीएमएचओ द्वारा कलेक्टर के निर्देश पर बीएमओ पांढुरना तथा बीएमओ सौसर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया तथा आउटसोर्स से सफाई एवम गार्ड लगाने वाली संस्था के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया गया।
महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि कुपोषित बच्चों के अभिभावकों को कुपोषित बच्चों के उचित ईलाज हेतु संबंधित अस्पताल में भर्ती कराने हेतु प्रेरित करें। साथ ही सभी योजना की संपूर्ण जानकारी तथा संख्यात्मक जानकारी रिकार्ड में रखे जाने हेतु निर्देशित किया।
प्रभारी मंत्री श्री तोमर ने विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा गया कि भ्रमण के दौरान अधिकतर ट्रांसफार्मरों की व्यवस्था उचित नही मिली। अधिकांश स्थानों पर ट्रांसफार्मरों के ढक्कन खुले दिखे। जिससे आमजनों की सुरक्षा चिंता का विषय है। अधीक्षण यंत्री को निर्देशित किया गया कि खुले ट्रांसफार्मरों को कवर कर उचित विद्युत रखरखाव सुनिश्चित किया जावें।

राजस्व विभाग के कार्याें की समीक्षा में सर्वप्रथम माननीय प्रभारी मंत्री श्री तोमर द्वारा राजस्व महाअभियान के प्रथम एवं द्वितीय चरण में जिला पांढुर्णा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिस के लिए कलेक्टर अजयदेव शर्मा एवं समस्त राजस्व टीम के कार्यों की सराहना कर बधाई दी गई तथा निकट भविष्य में भी इसी तरह कार्य करने की अपेक्षा की गई।
समीक्षा बैठक के अंत में प्रभारी मंत्री श्री तोमर द्वारा शासकीय योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्तियों को मिलें। धरातल पर योजनाओं का विधिवत क्रियान्वयन हो, आमजनों का बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले, शासकीय स्कूलों में शिक्षा का स्तर अच्छा हो, इसके लिए हर अधिकारी को बेहतर प्रयास करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नही होगी। सभी को धन्यवाद ज्ञापित कर बैठक का समापन किया गया।
विद्युत उपकेंद्र पांढुरना, संभागीय कार्यालय की व्यवस्था ठीक पाई गई। निरीक्षण में भन्दारगोंदी उचित मूल्य दुकान की व्यस्था भी संतोषजनक मिली है । प्रभारी मंत्री श्री तोमर ने अवैध गांजा पकड़ने की कार्यवाही के लिए पांढुर्ना पुलिस थाना टीआई अजय मरकाम को एक हजार रूपए देकर सम्मानित किया। वहीं एसडीएम कार्यालय पांढुर्ना में बेहतर सफाई व स्वच्छता को देखते हुए खुशी जताई और सराहनीय कार्य के लिए एसडीएम का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। सभी विभागों में स्वच्छता का उच्च स्तर रखने के निर्देश दिए ।
