ग्वालियर 29 अक्टूबर 2024। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघ चालक डाॅ. मोहन भागवत आज मंगलवार को ग्वालियर पहुंचे। डॉ भागवत एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मथुरा आए थे। वह 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक केदारधाम स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में विभिन्न संगठन प्रचारक प्रशिक्षण वर्ग में भाग लेंगे। इसमें आरएसएस के 31 अनुषांगिक संगठनों के 554 प्रचारक भाग लेंगे। प्रशिक्षण वर्ग में भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले समेत संघ के सभी सह-सरकार्यवाह और अन्य महत्वपूर्ण पदाधिकारी भाग लेंगे। इस चार दिवसीय प्रचारक वर्ग में सामाजिक जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं। यह एक प्रशिक्षण वर्ग होगा, जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों और वर्गों के बीच टीम वर्क की समीक्षा और आगामी वर्षों के कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा होगी। यहां मजदूरों, किसानों, छात्रों और ग्रामीण, वनवासियों, शहरी क्षेत्रों के सामाजिक, धार्मिक, आर्थिक और कामकाज पर चर्चा की जाएगी।
संघ के सर संघचालक डाॅ. मोहन भागवत पहुंचे ग्वालियर, यहीं मनाएंगे दिवाली
