भिण्ड 30 नवम्बर 2024/ कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आगामी राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमों के सफल संचालन हेतु जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई। इस दौरान सीएमएचओ डॉ शिवराम सिंह कुशवाह, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री संजय कुमार जैन सहित अन्य अधिकारी एवं डॉक्टर्स उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान दिनांक 08 से 10 दिसम्बर 2024 पर चर्चा कर तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा, एनिमिया मुक्त भारत, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, क्षय नियंत्रण कार्यक्रम, मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम, एम.डी.आर./सी.डी.आर., राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन कार्यक्रम, 70 प्लस आयुष्मान कार्ड प्रगति की समीक्षा कर जानकारी ली।