भोपाल 30 नवंबर 2024। मध्य प्रदेश पुलिस के महानिदेशक (DGP) श्री सुधीर सक्सेना के सेवानिवृत्ति के अवसर पर आज शनिवार को राजधानी के मोतीलाल नेहरू पुलिस स्टेडियम में एक भव्य विदाई परेड का आयोजन किया गया और इस मौके पर कैलाश मकवाना ने नए डीजीपी के रूप में पदभार ग्रहण किया।
दौरान ए ख़ास डीजीपी की आईपीएस बेटी सोनाक्षी सक्सेना ने बतौर कमांडर पिता को सलामी दी। सोनाक्षी सक्सेना अभी भोपाल पुलिस में डीसीपी इंटेलिजेंस के रूप में काम कर रहीं हैं। सक्सेना परेड टूआईसी सहायक सेनानी रवि शर्मा के नेतृत्व में 8 प्लाटून तथा पुलिस बैण्ड दल द्वारा परेड की गई।
चुनौतियों और कठिनाइयों से भरी रही यात्रा मगर..
विदाई समारोह की शुरुआत शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन करते हुए हुई। पुलिस महानिदेशक ने परेड का निरीक्षण किया, जिसके बाद आकर्षक मार्च पास्ट हुआ। अपने संबोधन में सुधीर सक्सेना ने परेड में भाग लेने वाले सभी जवानों की प्रशंसा करते हुए कहा, “आपका अनुशासन और समर्पण प्रदेश पुलिस की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।”
सक्सेना ने पुलिस सेवा में बिताए वर्षों को याद करते हुए कहा- “मध्यप्रदेश पुलिस का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात रही। यह यात्रा कठिनाइयों और चुनौतियों से भरी रही, लेकिन इससे कहीं अधिक सीखने और जनसेवा का अवसर मिला।” मध्यप्रदेश पुलिस का गौरवशाली इतिहास शहीदों के आत्मबलिदान पर आधारित है। उन्होंने पुलिस बल की कर्मठता और अनुशासन की प्रशंसा की और शहीदों के बलिदान को नमन किया।
नए डीजीपी श्री मकवाना को दी शुभकामनाएं
सुधीर सक्सेना ने नए डीजीपी कैलाश मकवाना को बधाई देते हुए कहा कि वे एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी हैं। आपकी नेतृत्व क्षमता और अनुभव मध्यप्रदेश पुलिस को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। डीजीपी मकवाना ने भी सक्सेना को उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया और भरोसा दिलाया कि वे पुलिस बल की प्रतिष्ठा और सफलता को नई दिशा देंगे।