112 विद्यालयों की कुल 119 कक्षाओं का होगा सर्वेक्षण
भिण्ड 03 दिसम्बर 2024/एनसीईआरटी के द्वारा परख राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2024 का आयोजन जिले में आयोजित किया जायेगा। कलेक्टर के निर्देश में उक्त सर्वे की सभी तैयारियों पूर्ण कर ली गई है।
इस सर्वे के अंतर्गत जिले की कुल 112 शालाओं में से 56 शासकीय 58 अशासकीय 05 अनुदान प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 3, 6 एवं 9 के छात्रों का सर्वेक्षण पूर्ण किया जायेगा। इस प्रकार 112 विद्यालयों की कुल 119 कक्षाओं का सर्वेक्षण होगा। उक्त शालाएँ एनसीईआरटी के द्वारा सैम्पल के रूप में चयनित की गई है। इस सर्वे में स्टेट के नोडल के रूप में जिले में जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक तथा सेण्ट्रल के नोडल के रूप में प्राचार्य अशासकीय उ.मा.वि. सिटी सेन्ट्रल, भिण्ड को रखा गया है। इस सर्वे हेतु प्रत्येक चयनित शाला पर चयनित कक्षा हेतु 01 फील्ड इन्वेस्टीगेटर तथा 01 ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान भिण्ड द्वारा डी.एल.एड. प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के अध्ययनरत छात्राध्यापकों को फील्ड इन्वेस्टीगेटर के रूप में चयनित किया गया है। फील्ड इन्वेस्टीगेटर छात्रों का सर्वे सम्पन्न करायेगा और ऑब्जर्वर सामग्री का प्रभारी रहेगा, जो नोडल अधिकारी से सामग्री प्राप्त कर शाला तक पहुंचोंने एवं सर्वे पूर्ण होने के बाद सामग्री को नोडल अधिकारी को जमा करायेगा।
इस सर्वे के अंतर्गत कक्षा 3 के छात्रों से भाषा, गणित एवं हमारे आसपास की दुनियों विषय के कुल 45 प्रश्न पूछे जायेगे तथा कक्षा 6 के छात्रों से भाषा, गणित एवं हमारे आसपास की दुनियों विषय के कुल 51 प्रश्न तथा कक्षा 9 के छात्रों से भाषा, गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान विषयों के कुल 60 प्रश्न पूछे जायेंगे। जिनका उत्तर छात्रों को ओएमआर शीट के माध्यम से देना है। जिसमें कक्षा 3 के छात्रों की ओएमआर शीट फील्ड इन्वेस्टीगेटर के माध्यम से भरी जायेगी तथा कक्षा 6 एवं 9 के छात्र ओएमआर शीट को स्वयं भरेगे। इस सर्वे में चयनित शाला के शिक्षक एवं शाला प्रभारी को भी 01 प्रश्नावली हल करनी होगी । जिसके उत्तर सम्बंधित को ओएमआर शीट के माध्यम से दिये जायेगे। परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 के सफल संचालन हेतु प्रत्येक विकासखण्ड में तथा जिला स्तर पर जिला शिक्षा केन्द्र, भिण्ड में कन्ट्रोल रूम का गठन किया गया है। जिला शिक्षा केन्द्र सभी अभिभावको से सर्व में सहभागिता हेतु अपील करता है।