आरोपी को पुलिस ने किया 2 घंटे में गिरफ्तार..
छतरपुर 6 दिसंबर 2024। छतरपुर के धमोरा हायर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं कक्षा के छात्र ने प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार सक्सेना की गोली मारकर हत्या कर दी। प्रिंसिपल की मौके पर ही मौत हो गई। उनका सब बाथरूम के पास पड़ा पाया गया जिनके सिर में गोली लगी थी।
मामला धमौरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल का है। वारदात के बाद आरोपी छात्र मौके से भाग निकला। घटना के तुरंत बाद छतरपुर के एसपी अगम जैन, एडिशनल एसपी विक्रम सिंह, सीएसपी अमन मिश्रा सहित ओरछा रोड पुलिस थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना से संबंधित तथ्यों की बारीकी से जांच की। मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस को हत्या की ठोस बजह का अभी तक पता नहीं चल सका है मगर इसके पीछे की वजह में सूत्रों की माने तो संस्था प्राचार्य पर परीक्षा परिणाम की लटकती तलवार ने लगातार अनुपस्थित रहने वाले छात्र को स्वाध्यायी करने का नोटिस जारी करने के चलते संबंधित छात्र द्वारा प्राचार्य से वाद-विवाद हुआ उसके उपरांत छात्र ने गोली मार दी।
इस वर्ष शिक्षण सत्र के दौरान अतिशेष एवं उच्च पद प्रभार प्रक्रिया द्वारा जिस प्रकार विभाग में अफरा तफरी उत्पन्न की गई तथा इस वर्ष से बेस्ट ऑफ फाईव योजना की समाप्ति के चलते संस्था प्राचार्य अभी से अत्यधिक तनाव महसूस करने लगे हैं । अपुष्ट सूत्रों प्राप्त जानकारी अनुसार यह भी माना जा रहा है कि जिसका जितना प्रतिशत परीक्षा परिणाम उसको उतने प्रतिशत वेतन दिया जाय।
सूत्रोंसे प्राप्त जानकारी अनुसार वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी छात्र प्रिंसिपल की स्कूटी लेकर फरार हो गया था जिसे 2 घंटे के अंतर्गत नौगांव के थाना प्रभारी सतीस सिंह एवं महिला थाना प्रभारी माधवी अग्निहोत्री ने महोबा से गिरफ्तार कर लिया।